Bihar Crime News: राजद को वोट देने की धमकी देने वाला वीडियो वायरल, नशे की हालत में युवक गिरफ्तार
बुधवार को थाना क्षेत्र के साढ़माफ गांव के युगेश्वर यादव के 25 वर्षीय पुत्र अनिल यादव गांव के ही भाजपा कार्यकर्ता गोवर्धन यादव के घर पर जाकर कहा कि पंचायत चुनाव में आपके कहने पर मैं आपके बेटे सूरज कुमार को वार्ड सदस्य पद के लिए वोट देकर जिताया था। इस बार मेरे कहने पर लालटेन छाप पर वोट देना होगा।

संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय)। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हलसी प्रखंड के साढ़माफ गांव से बुधवार को नशे की हालत में एक युवक द्वारा लालटेन छाप (राजद) के पक्ष में वोट देने को लेकर एक परिवार को धमकी देने वाला वीडियो (जागरण इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।) वायरल हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रजनीकांत, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार प्रखंड स्तरीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले।
साथ ही वीडियो में धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया। हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, बुधवार को थाना क्षेत्र के साढ़माफ गांव के युगेश्वर यादव के 25 वर्षीय पुत्र अनिल यादव गांव के ही भाजपा कार्यकर्ता गोवर्धन यादव के घर पर जाकर कहा कि पंचायत चुनाव में आपके कहने पर मैं आपके बेटे सूरज कुमार को वार्ड सदस्य पद के लिए वोट देकर जिताया था। इस बार मेरे कहने पर लालटेन छाप पर वोट देना होगा।
अनिल यादव उस समय शराब के नशे में था इस कारण धमकीभरे लहजे में कहा कि मतदान के दिन वोट सिर्फ लालटेन छाप पर ही पड़ेगा। इस पर गोवर्धन ने अनिल को कहा कि हम अपनी मर्जी के दल को वोट देंगे। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दी।
इसके बाद डीएम, एसपी के अलावा उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, बीडीओ विभु विवेक सहित काफी संख्या में पुलिस बल साढ़माफ पहुंचे और गोवर्धन यादव एवं उनके परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। साथ ही अनिल यादव को गिरफ्तार करके पुलिस अवर निरीक्षक सुजान अली के लिखित आवेदन पर केस दर्ज करके गुरुवार को जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।