Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: लखीसराय की वलीपुर पंचायत के मुखिया सहित दो लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:04 AM (IST)

    लखीसराय जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत वलीपुर ग्रामपंचायत के मुखिया चंदन कुमार सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।मंगलवार की देर रात दियारा इ ...और पढ़ें

    Hero Image
    लखीसराय की वलीपुर पंचायत के मुखिया सहित दो लोगों की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, लखीसराय। जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत वलीपुर ग्रामपंचायत के मुखिया चंदन कुमार सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

    इस घटना से इलाके में हड़कंप

    मंगलवार की देर रात दियारा इलाके में गोलीबारी की इस घटना से हड़कंप मच गया है। वलीपुर ग्रामपंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार को गोली लगते ही मौके पर ही मौत हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल

    घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल सका है। घात लगाए अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी है।

    बताया जा रहा है कि पिपरिया प्रखंड मुख्यालय मोहनपुर गांव से मुखिया एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि भोज खाकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।

    घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया

    पुलिस दोनों के शव को उठाकर सदर अस्पताल लखीसराय ले आई है। यहां डॉक्टर दोनों को मृत घोषित कर दिया है। रात होने की वजह से अधिकांश लोगों को घटना की जानकारी नहीं है।