Bihar News: लखीसराय की वलीपुर पंचायत के मुखिया सहित दो लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
लखीसराय जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत वलीपुर ग्रामपंचायत के मुखिया चंदन कुमार सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।मंगलवार की देर रात दियारा इ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखीसराय। जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत वलीपुर ग्रामपंचायत के मुखिया चंदन कुमार सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
इस घटना से इलाके में हड़कंप
मंगलवार की देर रात दियारा इलाके में गोलीबारी की इस घटना से हड़कंप मच गया है। वलीपुर ग्रामपंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार को गोली लगते ही मौके पर ही मौत हुई है।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल सका है। घात लगाए अपराधियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी है।
बताया जा रहा है कि पिपरिया प्रखंड मुख्यालय मोहनपुर गांव से मुखिया एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि भोज खाकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।
घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया
पुलिस दोनों के शव को उठाकर सदर अस्पताल लखीसराय ले आई है। यहां डॉक्टर दोनों को मृत घोषित कर दिया है। रात होने की वजह से अधिकांश लोगों को घटना की जानकारी नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।