दिनभर होती रही डीएम-एसडीओ के तबादले की चर्चा
लखीसराय। राज्य सरकार द्वारा जिले में नव पदस्थापित जिलाधिकारी अवनीश कुमार ¨सह एवं अनुमंडल पद ...और पढ़ें

लखीसराय। राज्य सरकार द्वारा जिले में नव पदस्थापित जिलाधिकारी अवनीश कुमार ¨सह एवं अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. शैलजा शर्मा का अचानक स्थानांतरण किए जाने की चर्चा गर्म है। शनिवार को मुख्यालय स्थित समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। स्थानांतरित डीएम व एसडीओ अपने-अपने सरकारी आवास में रहे। पूरे दिन कार्यालयों का काम काज ठप सा रहा। विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित लिपिक व कंप्यूटर आपरेटर तक डीएम व एसडीओ के तबादले की चर्चा करते रहे। चाय की चुस्की के बीच कार्यालय कर्मी इस बात की चर्चा में मशगूल थे कि आखिर क्या हुआ जो दो आईएएस अधिकारी का एक साथ स्थानांतरण कर दिया गया। एसडीओ के स्थानांतरण से अधिक डीएम अवनीश कुमार ¨सह के स्थानांतरण को लेकर लोग सवाल करते दिखे। आखिर कौन सी ऐसी वजह थी कि पदस्थापन के एक पखवारा भी नहीं हुआ और उनका तबादला कर दिया गया। शनिवार को जिलाधिकारी का कार्यालय भी नहीं खुला। आदेशपाल कार्यालय के बाहर दिन भर बैठा रहा। वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार अपने कक्ष में बैठे रहे। जबकि डीडीसी, डीएलओ, डीपीआरओ, डीएसओ आदि पदाधिकारी भी अपने कार्यालय से बाहर थे। उधर अनुमंडल कार्यालय में भी एसडीओ के नहीं रहने के कारण कार्यालय कर्मी एक कमरे में बैठ कर डीएम-एसडीओ के स्थानांतरण की ही चर्चा करते रहे। अधिकारियों के तबादले की चर्चा प्रखंड व अंचल कार्यालय में भी दिनभर होती रही। नए जिलाधिकारी अमित कुमार द्वारा सोमवार को प्रभार लेने की उम्मीद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।