सोमवार की विक्रमशिला मंगलवार को पहुंची
लखीसराय। कोहरे व धुंध ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी है। जिसके कार
लखीसराय। कोहरे व धुंध ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी है। जिसके कारण यात्रियों को ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार की सुबह आने वाली 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 24 घंटे बाद यानि मंगलवार की सुबह करीब 8:20 बजे लखीसराय स्टेशन पहुंची। ट्रेन को जब डाउन प्लेटफार्म से खोला गया तो ट्रेन आगे नहीं बढ़ी। ट्रेन के चालक ने जब पड़ताल की तो पाया कि इंजन में प्रेशर नहीं बन रहा है।काफी मशक्कत के बाद चालक द्वारा तकनीकी खराबी को दूर कर ट्रेन को लखीसराय से आगे की ओर ले जाया गया। इस दौरान करीब एक घंटा तक ट्रेन लखीसराय स्टेशन पर ही खड़ी रही। जिसके कारण भागलपुर तक जाने वाले यात्रियों में गहरी नाराजगी देखी गयी। मंगलवार को आने वाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन भी अनिश्चित विलंब से चलने की जानकारी मिली। इसके अलावा पटना से हावड़ा तक जाने वाली 2024 डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कोहरे के कारण दो घंटा विलंब से लखीसराय पहुंची। जयनगर से हावड़ा तक जाने बाली 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन छह घंटा, 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन नौ घंटा, 153624 डाउन गया-झाझा पैसेंजर दो घंटा, 153049 अप हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन एक घंटा विलंब से चली। ट्रेनों के काफी विलंब रहने के कारण लखीसराय, किऊल, बड़हिया, डुमरी आदि स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन की प्रतीक्षा में ठंड में ठिठुरते नजर आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।