Lakhisarai News: बाढ़ की चपेट में आया परिवार, डूबने से मां-बेटी समेत युवक की मौत
लखीसराय के शाम्हो थाना क्षेत्र के धनहा गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से मां और बेटी की दुखद मौत हो गई। एक अन्य घटना में बिजुलिया गांव में एक युवक की भी डूबने से मौत हो गई जब वह बाढ़ के पानी में अपनी गाय को पकड़ने गया था। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
जागरण संवाददाता, सूर्यगढ़ा (लखीसराय)। प्रखंड के सीमावर्ती शाम्हो थाना क्षेत्र के धनहा गांव में रविवार की सुबह बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान मां-बेटी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार की पत्नी वंदना देवी (25) की बेटी अन्यया कुमारी (7) स्नान करने के दौरान अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी।
बेटी को बचाने के प्रयास में मां भी गहरे पानी में डूब गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
इसी तरह बिजुलिया गांव में श्याम सुंदर सिंह के पुत्र धीरज कुमार की भी डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक की गाय बाढ़ के पानी में खुल कर दूर चली गई थी। उसे पकड़ने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला।
इन दोनों हादसों से क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता व सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।