Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नकली व असली नोट में कोई फर्क नहीं, तस्‍करों ने कहा-यह विशेष केमिकल का कमाल है, लखीसराय में 500 रुपये के 29 लाख

    By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shukla
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 02:37 PM (IST)

    लखीसराय में नकली नोट बरामद किया है। नकली नोट कारोबार ने खोले कई राज। 29 लाख रुपये का नकली नोट। एक विशेष केमिकल में डुबाने के बाद वह 500 रुपये के ओरिजन ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार के लखीसराय में पांच सौ रुपये नकली नोट बरामद किया है।

    जागरण संवाददाता, लखीसराय। बिहार के लखीसराय थाना पुलिस ने नकली नोट के कारोबार से जुड़े एक अंतरराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े एक दंपती को लखीसराय शहर के आकाश होटल और दो अन्य को नवादा से गिरफ्तार किया। सोमवार को चारों से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। गिरोह से जुड़े तीन अन्य अपराधी भागने में सफल रहा। पुलिस ने भारतीय मुद्रा के नकली नोट के अवैध कारोबार से जुड़े एक संगठित गिरोह की पहचान की है। इसका कनेक्शन पश्चिम बंगाल से लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में फैला हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपितों के पास से 500 रुपये नोट के 29 लाख रुपये नकली नोट बरामद किया है जो 100-100 पीस के 58 बंडल में था। बरामद नकली नोट को एक विशेष केमिकल में डुबाने के बाद वह 500 रुपये के ओरिजनल नोट के रूप में बन जाता है। इसके बाद गिरोह द्वारा उसे बाजार में खपाया जाता है। लखीसराय से नकली नोट की बड़ी खेफ को नवादा में डिलीवरी करनी थी। नकली नोट कारोबार के नेटवर्क पर बिहार, पटना एसटीएफ भी नजर रख रही थी। इसकी जानकारी एसपी पंकज कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीसराय और नवादा के होटल से होता था डील

    बिहार में नकली नोट के कारोबार को चला रहे असली सरगना पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वहां से कुरियर के माध्यम से नकली नोट की खेप बिहार भेजी जाती है। गिरफ्तार सभी धंधेबाज नवादा के रहने वाले हैं। लखीसराय पुलिस ने शहर के होटल आकाश से नवादा जिले के पकड़ीवर्मा थाना क्षेत्र के भलुआ के उदय सिंह के पुत्र मनीष सिंह और उसकी पत्नी माधुरी देवी को एक बैग और एक थैला में रखे नकली नोट की बड़ी खेप के साथ पहले गिरफ्तार किया। इन दोनों को नकली नोट की खेप नवादा के एक होटल में देनी थी।

    पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर नवादा से अकबरपुर थाना क्षेत्र के राहुल सिंह और सतीश कुमार को भी नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन धंधेबाजों से चार मोबाइल भी बरामद किया है। जबकि इस धंधे से जुड़े तीन अन्य लोग भागने में सफल रहा।

    एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम को मिली सफलता

    एसपी पंकज कुमार ने बताया कि भारतीय मुद्रा के नकली नोट का अवैध कारोबार करने की मिली सूचना पर एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया जिसमें लखीसराय थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई संजीव कुमार, एसआई राहुल कुमार, कबैया थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, एसआई कुमार संजीव एवं डीआईयू की टीम ने काफी सरहानीय कार्य करते हुए लखीसराय और नवादा में छापेमारी कर एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया और चार अपराधी पकड़े गए।