लावारिस फेंके मिले राशन कार्ड
लखीसराय। बड़हिया प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत अंतर्गत शरमा टाल गांव के बहियार मे सोमवार को सरकार के खाद्
लखीसराय। बड़हिया प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत अंतर्गत शरमा टाल गांव के बहियार मे सोमवार को सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी 17 बीपीएल लाल राशन कार्ड एवं 43 एपीएल हरे राशन कार्ड लावारिस अवस्था मे फेंका हुआ मिला है। एक ग्रामीण सुबह में जब खेत की तरफ जा रहे थे तो उसे रास्ते के किनारे कपड़े मे बंधा बंडल मिला। उसे खोलने पर पाया कि उसमें 60 राशन कार्ड पड़ा है। ग्रामीण बंडल को लेकर पंचायत के पूर्व मुखिया संजय ¨सह को सौंप दिया।
पूर्व मुखिया ने बताया कि सारे कार्ड शरमा टाल पंचायत के हैं। एपीएल कार्डधारी पारस कुमार, विश्वंभर शर्मा, रामरहीम महतो, सियाराम, रामेश्वर राम सहित 47 लाभुक एवं बीपीएल धारी छोटेलाल दास, निरंजन शर्मा, रोहित दास, उपेन्द्र दास, रामसेवक दास, रामगुलाम मिस्त्री, बैजनाथ ठाकुर सहित 17 लाभुकों का कार्ड मिले है। इस कार्ड पर जारी करने वाला तत्कालीन बीडीओ कामिनी देवी एवं पंचायत सचिव का नाम एवं मुहर लगा है। वहीं राशन दुकानदार का नाम सुनील कुमार लिखा है। इतने सारे राशन कार्ड लावारिस अवस्था में फेंके रहने को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
अब सवाल उठ रहा है कि सारे राशन कार्ड फर्जी बनाकर वर्षों से सभी लाभुक के नाम पर राशन का उठाव कर कालाबाजारी तो नहीं किया जा रहा था। पूर्व मुखिया संजय ¨सह ने बताया कि सारे राशन कार्ड को जांच के लिये अनुमंडलाधिकारी के पास जमा किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।