Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhisarai News: 'आर-पार की लड़ाई', रामदास आठवले ने PoK को लेकर पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

    Updated: Fri, 23 May 2025 09:12 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान को पीओके पर आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी। अठावले ने विश्वास जताया कि बिहार में अगली सरकार एनडीए की बनेगी। उन्होंने चिराग पासवान को दिल्ली में राजनीति करने की सलाह दी और राहुल गांधी के बिहार दौरे पर टिप्पणी की कि कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है।

    Hero Image
    PoK नहीं छोड़ा तो पाकिस्तान से आरपार की हो लड़ाई : रामदास अठावले

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। भारत सरकार के केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री सह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि बिहार देश का एक महत्वपूर्ण राज्य है। यह गौतम बुद्ध की धरती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में काफी विकास हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या

    केंद्र सरकार द्वारा विशेष पैकेज भी दिया गया है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद शांति का माहौल था। पर्यटकों की संख्या बढ़ रही थी, लेकिन पाकिस्तान ने आर्मी द्वारा प्रशिक्षित आतंकवादियों को भेजकर पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या कराई।

    भारत अमेरिका और पाकिस्तान से नहीं डरता

    इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया गय, जो पूरी तरह सफल रहा। पाकिस्तान अगर अधिकृत कश्मीर पीओके पर अपना अधिकार नहीं छोड़ता है तो एक बार आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए। भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं पाकिस्तान से नहीं डरता है।

    केंद्रीय राज्य मंत्री गुरुवार को राजधानी पटना से सड़क मार्ग से मुंगेर जाने के क्रम में जिला अतिथिगृह में पत्रकारों से बात कर रहे थे। बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रूपेश कुमार ने मंत्री का स्वागत बुके देकर किया। पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार मंत्री को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक करनी थी।

    इसके लिए डीपीओ आइसीडीएस वंदना पांडेय के साथ सीडीपीओ रूबी कुमारी, कुमारी मुक्ता, मोना सहित अन्य मौजूद थे। लेकिन केंद्रीय राज्य मंत्री ने बैठक नहीं की।

    अठावले ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर उन्होंने कहा कि वे केंद्र में कैबिनेट मंत्री हैं। उन्हें अभी कुछ साल दिल्ली की राजनीति करनी चाहिए। बिहार आना सही नहीं है।

    उन्होंने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार में राजद मजबूत विपक्ष है। कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है।