Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर नहीं है भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है जो श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा और इस दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा। पंडित गौतम कुमार मंटू के अनुसार इस शुभ योग में राखी बांधना अत्यंत शुभ होगा। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त पूरे दिन रहेगा जिसमें सौभाग्य योग सर्वार्थ सिद्धि योग और अभिजीत मुहूर्त शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, लखीसराय। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व पर बहनें अपने भाई की लंबी आयु और उन्नति की कामना करते हुए राखी बांधती हैं और भाई जीवन भर अपनी बहन की रक्षा का वचन लेते हैं।
इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व की विशेषता यह है कि इस दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा। पंडित गौतम कुमार मंटू के अनुसार रक्षाबंधन तिथि शनिवार को आने को लेकर जो संशय बना हुआ था, वह निराधार है। इस शुभ योग में भाई की कलाई पर राखी बांधना अत्यंत शुभ रहेगा।
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि होने के कारण रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त पूरे दिन रहेगा क्योंकि भद्रा 8 अगस्त को ही समाप्त हो जाएगी।
रक्षाबंधन का मुख्य मुहूर्त
- सौभाग्य योग- 9 अगस्त सुबह 2:15 बजे तक
- सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 5:47 बजे से दोपहर 2:23 बजे तक
- ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 4:22 बजे से प्रातः 5:04 बजे तक
- अभिजीत मुहूर्त - दोपहर 12:17 बजे से 12:53 बजे तक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।