लापता युवक के बरामद नहीं होने पर सड़क पर उतरे लोग,आगजनी कर किया जाम
लखीसराय में युवक सिकंदर कुमार के लापता होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों और मोहल्लेवासियों ने नया बाजार पचना रोड को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर आंदोलन को उग्र कर दिया जिससे यातायात बाधित हो गया। परिजनों का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

जागरण संवाददाता, लखीसराय। शहर के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार पचना रोड निवासी युवक सिकंदर कुमार के 25 अगस्त से लापता होने और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ रविवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।
नाराज परिजनों और मोहल्लेवासियों ने नया बाजार पचना रोड मोड़ के पास मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर टायर में आग लगाकर आंदोलन को और उग्र बना दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्वजन ने बताया कि 26 अगस्त को ही सिकंदर के पिता ने कबैया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराईथी, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
आरोप है कि पुलिस केवल आश्वासन दे रही है, जबकि युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जाम स्थल पर सिकंदर की माता-पिता, पत्नी और बच्चे समेत बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग धरने पर बैठे हुए थे।
इस दौरान लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र युवक की बरामदगी नहीं होती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।