Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता युवक के बरामद नहीं होने पर सड़क पर उतरे लोग,आगजनी कर किया जाम

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:58 AM (IST)

    लखीसराय में युवक सिकंदर कुमार के लापता होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों और मोहल्लेवासियों ने नया बाजार पचना रोड को जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर आंदोलन को उग्र कर दिया जिससे यातायात बाधित हो गया। परिजनों का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

    Hero Image
    लापता युवक के बरामद नहीं होने पर सड़क पर उतरे लोग

    जागरण संवाददाता, लखीसराय। शहर के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार पचना रोड निवासी युवक सिकंदर कुमार के 25 अगस्त से लापता होने और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ रविवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

    नाराज परिजनों और मोहल्लेवासियों ने नया बाजार पचना रोड मोड़ के पास मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

    प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क पर टायर में आग लगाकर आंदोलन को और उग्र बना दिया। जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    स्वजन ने बताया कि 26 अगस्त को ही सिकंदर के पिता ने कबैया थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराईथी, लेकिन अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

    आरोप है कि पुलिस केवल आश्वासन दे रही है, जबकि युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। जाम स्थल पर सिकंदर की माता-पिता, पत्नी और बच्चे समेत बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग धरने पर बैठे हुए थे।

    इस दौरान लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र युवक की बरामदगी नहीं होती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner