Lakhisarai News: शहर में धड़ल्ले से चल रहे जुए के अड्डे, पुलिस ने मारा छापा तो मच गई अफरातफरी; 5 गिरफ्तार
लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान पांच जुआरियों को 58 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में जुआ खेलते हुए कई लोगों को पकड़ा गया जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू राम इस अड्डे का संचालन कर रहा था।
संवाद सहयोगी, लखीसराय। शहर का कबैया थाना क्षेत्र गेसिंग और जुआ के लिए वर्षों से विख्यात है। इस इलाके में संगठित रूप से जुए का अड्डा भी चलता है।
कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शुक्रवार की आधी रात को नया बाजार वार्ड नंबर 21 गोशाला गली मोहल्ला में जुए के चल रहे अड्डे पर छापेमारी की।
वहां पाया कि बंद कमरे में आधा दर्जन से अधिक जुआरी नोटों के बंडल लेकर बैठे थे और ताश के पत्तों से चाल चल रहे थे। पुलिस की रेड पड़ते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस ने मौके से पांच जुआरियों को 500, 200 और 100 रुपये नोट के 58 हजार नकद रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस काफी देर तक दरवाजा पिटती रही
थानाध्यक्ष अमित कुमार के बयान पर गिरफ्तार पांचों जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ अनामिका कुमारी ने पुलिस बल के साथ गोशाला गली मोहल्ला स्थित जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू राम के घर की नाकेबंदी की।
पुलिस काफी देर तक दरवाजा पिटती रही। जब दरवाजा खुला तो एक कमरे में जुआ खेलते लोग मिले। पुलिस ने पांच लोगों को कब्जे में ले लिया।
थानाध्यक्ष ने जुआ खेलते पकड़ाया सरगना जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू राम के पास से 9,600 रुपये नकद, वार्ड नंबर 25 कबैया रोड के निशांत कुमार के पास से 11,400 रुपये, वार्ड नंबर 26 नया बाजार के गोपाल साव के पास से तीन हजार रुपये बरामद किया।
वहीं, गोशाला गली के शुभम कुमार को 10 हजार रुपये एवं वार्ड नंबर 26 नया बाजार के महेश साव के पास से 14 हजार रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार जितेंद्र उर्फ जीतू राम अपने घर पर जुए का अड्डा चला रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।