सोनपुर में दो गार्ड की हत्या करके बैंक लूटने के मामले में 9 अपराधी गिरफ्तार, 3 बाइक, एक कार समेत हथियार बरामद
Sonpur PNB Loot Case Busted बिहार के सोनपुर में गार्ड की हत्या करके बैंक लूट कांड का लखीसराय पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हरियाणा मुंगेर बेगूसराय सहित कई जिले से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य तीन अपराधियों को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लखीसराय, जागरण टीम: बिहार के सोनपुर में गार्ड की हत्या करके बैंक लूट कांड का लखीसराय पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने हरियाणा, मुंगेर, बेगूसराय, सहित कई जिले से अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो उक्त घटना में शामिल हैं।
इन अपराधियों ही कुछ दिन पहले लखीसराय के गढ़ी विशनपुर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इसके बाद सारण के सोनपुर में पीएनबी बैंक में दो गार्ड की हत्या कर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बैंक लूट कांड में शामिल अंतरजिला गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीन अन्य अपराधियों को सारण पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस ने लूटकांड में प्रयुक्त तीन बाइक, एक कार, तीन पिस्टल, चार मैग्जीन, 25 जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल बरामद किए हैं।

लूटकांड और हत्या में शामिल गिरफ्तार अपराधी
1. सुजीत कुमार पिता नवल यादव निवासी हेरुदियारा थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर
2. कुंदन कुमार पिता दिनेश यादव हेरुदियारा थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर
3. व्यास कुमार पिता कैलाश यादव कटरिया थाना मुसिल जिला मुंगेर
4. गौरव कुमार पिता उपेंद्र यादव निवासी कुरहा थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय
5. राज उर्फ नुनु पिता बंधु यादव निवासी कुरहा थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय
6. प्रद्युम्न कुमार पिता नरेश यादव निवासी थाना सालिमपुर जिला पटना
7. अनिश झा उर्फ रॉकी उर्फ बंटी पिता ओम प्रकाश झा निवासी, अरेर थाना अरेर जिला मधुबनी
8. मो. जिशान पिता मो. सालिम निवासी कुरहा बाजार थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय
9. मो. मुमताज पिता मो. दाउद निवासी कुरहा बाजार थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।