Cyber Crime: ई-कॉमर्स कंपनियों के ग्राहकों से ठगी, पार्सल कैंसिल करने का दिखाते थे डर; ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
फ्लिपकार्ट और अमेजन से सामान ऑर्डर करने वाले लोगों को ऑर्डर कैंसिल होने का डर दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। लखीसराय पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चार मोबाइल फोन बाइक और डाटा शीट बरामद की है। कंपनी का डाटा आरोपितों के पास कैसे आया इसकी जांच की जा रही है।
संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिले में फ्लिपकार्ट और अमेजन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का पार्सल कैंसिल करने का डर दिखाकर लोगों को ठगी करने वाले एक सक्रिय साइबर अपराधी गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।
साइबर थाना लखीसराय की पुलिस ने जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मातासी गांव के पास से साइबर गिरोह से जुड़े तीन सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक बाइक, चार मोबाइल एवं सर्विस प्रोवाइडर कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन का डाटा शीट भी बरामद किया है।
तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
पूरे मामले की जांच और पूछताछ से यह साक्ष्य मिला है कि गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी लंबे समय से लोगों से ठगी कर रहे थे। पूछताछ के बाद तीनों साइबर अपराधियों को शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी है।
साइबर थाना को मिली जानकारी
साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि साइबर अपराध की रोकथाम, कार्रवाई एवं सूचना संकलन करने के लिए बनाए गए केंद्रीकृत पोर्टल के माध्यम से साइबर थाना को जानकारी मिली कि जिले के हलसी थाना के मतासी गांव के पास कुछ लोग साइबर अपराध में संलिप्त हैं।
इसके बाद अपनी निगरानी में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर, साइबर थाना के इंस्पेक्टर विकास तिवारी, एसआइ संजीव कुमार, एसआइ अनु कुमारी एवं पूरी तकनीकी टीम ने मतासी गांव के पास साइबर अपराधियों की पहले रेकी की।
बचने के लिए फेंका मोबाइल
इसके बाद शुक्रवार को पुलिस की टीम मतासी गांव के नजदीक बहियार में जब पहुंची तो वहां तीन की संख्या में अपराधी बैठे हुए थे, पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे। इसी दौरान एक अपराधी ने साइबर डीएसपी के अंगरक्षक के चेहरे पर मोबाइल फेंक दिया।
इससे उक्त अंगरक्षक की आंख के पास हल्की चोट भी लगी। बाद में पुलिस ने तीनों अपराधी को भागते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चार मोबाइल फोन, बाइक और डाटा शीट बरामद किया गया, जिस पर फ्लिपकार्ट और अमेजन से पार्सल बुकिंग कराए ग्राहकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर अंकित था।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पोहे गांव के प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र दीप प्रभात, स्व. प्रेमन सिंह के पुत्र श्रवण कुमार एवं कुमार गांव के मनोज सिंह के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है।
गिरफ्तार साइबर अपराधी फ्लिपकार्ट और अमेजन कंपनी के ग्राहकों का डाटा हैक करके उसको फोन कर डिलीवरी कैंसिल करने की बात कहकर रुपये की ठगी करता था।
कंपनी का डाटा कहां से और कैसे उसके पास आता था इस बारे में तीनों ने कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी।
ये भी पढ़ें
Mule Account से साइबर अपराधियों तक पहुंचने की तैयारी में EOU, शुरू की एक हजार खातों की जांच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।