Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतेरस पर हुई धनवर्षा, करोड़ों का हुआ कारोबार

    By Mukesh KumarEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 07:19 PM (IST)

    धनतेरस का शुभ मुहूर्त शाम में शुरू होने के कारण बहुत सारे लोग देर शाम बाजार निकले और अपनी पसंद के सामानों की खरीदारी की। बाजार खरीदारों की भीड़ से गुलज ...और पढ़ें

    Hero Image
    धनतेरस पर हुई धनवर्षा, करोड़ों का हुआ कारोबार

    लखीसराय, संवाद सहयोगी। धनतेरस के मौके पर बाजार में जमकर धनवर्षा हुई। बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी। लाइटवेट ज्वैलरी, चांदी का सिक्का, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स और आटो मोबाइल की खरीदारी लोगों ने जमकर की। खासकर स्टील और पीतल बर्तनों की अच्छी बिक्री हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतेरस का शुभ मुहूर्त शाम में शुरू होने के कारण बहुत सारे लोग देर शाम बाजार निकले और अपनी पसंद के सामानों की खरीदारी की। बाजार खरीदारों की भीड़ से गुलजार रहा। शहर के पुरानी बाजार स्थित आदित्य विजन सहित शहर की सभी इलेक्ट्रानिक दुकानों में अधिक ग्राहकों की भीड़ रही। एलईडी टीवी, फ्रीज और वाशिंग मशीन, मोबाइल की बिक्री अच्छी हुई।

    शहर के पचना रोड, कबैया रोड से लेकर मुख्य सड़क किनारे अस्थायी बर्तन दुकानों में भी ग्राहकों की भीड़ लगी रही। एक अनुमान के अनुसार धनतेरस पर करीब पांच करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। सर्राफा दुकानों में सबसे अधिक चांदी का सिक्का की बिक्री हुई। नकली और असली सिक्का को लेकर संशय होने के बाद भी चांदी का सिक्का जमकर बिका।

    सोने की लाइटवेट ज्वैलरी और चांदी के आभूषण की बिक्री भी खूब हुई। विभिन्न कंपनियों के दोपहिया वाहन बाइक और स्कूटी की भी अच्छी बिक्री हुई। शहर के थाना चौक स्थित श्रीराम आटो सहित अन्य कंपनी की एजेंसी द्वारा करीब 200 से अधिक बाइक की बिक्री की गई। कबैया थाना के नजदीक मारुति सुजूकी और हुंडई शोरूम में भी कई कार की बिक्री हुई।

    शहर के वार्ड नंबर नौ के पंकज सिंह ने धनतेरस पर हुंडई कंपनी की नई क्रेटा माडल की कार खरीदी। लोगों ने धनतेरस पर मोबाइल, लेपटाप सहित अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स की भी खरीदारी की। स्टील के बर्तनों की खूब हुई बिक्री बर्तन दुकानों में सबसे अधिक भीड़ रही। स्टील के बर्तनों की बिक्री खूब हुई। ब्रांडेड कंपनियों के आयटमों की डिमांड अधिक रही। लोगों ने स्टील के चम्मच से लेकर अन्य घरेलू उपयोग के सामानों की खरीदारी की। शहर के पचना रोड में बर्तन दुकान में भीड़ का आलम यह था कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो रहा था।