36 पंचायतों में पदाधिकारियों ने की योजनाओं की जांच
मुंगेर सांसद के निर्देश पर लखीसराय बीडीओ ने अमहरा पंचायत में जाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

मुंगेर सांसद के निर्देश पर लखीसराय बीडीओ ने अमहरा पंचायत में जाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या, समाधान का दिया भरोसा
संवाद सहयोगी, लखीसराय : राज्य सरकार के निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के 36 ग्राम पंचायतों में पदाधिकारियों की टीम ने सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का स्थलीय जांच किया। जांचोपरांत सभी पदाधिकारियों ने जिला पंचायत कार्यालय में अपनी-अपनी जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई। इसके बाद सरकार के पोर्टल पर जांच रिपोर्ट अपलोड कर राज्य मुख्यालय भेजा गया। जिलाधिकारी से लेकर जिला स्तर के सभी पदाधिकारी दिन भर पंचायतों में भ्रमण करते रहे। जिस कारण मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। उधर मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन के निर्देशानुसार लखीसराय बीडीओ ममता प्रिया लखीसराय प्रखंड के अमहरा पंचायत में जाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बीडीओ के समक्ष पेंशन योजना, आवास, नल जल योजना, पक्की गली नाली योजना, ग्रामीण सड़क सहित अन्य कई समस्याओं से अवगत कराया। बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आपकी जो भी समस्या है उसका समाधान जल्द ही कराया जाएगा। इससे पहले बीडीओ ममता प्रिया ने महिसोना पंचायत में जाकर योजनाओं की स्थलीय जांच की। जांच के दौरान बीडीओ के साथ प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक रणवीर कुमार भी साथ थे। उधर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी राजीव शंकर ने लखीसराय प्रखंड के बालगुदर, डीसीएलआर संजय कुमार ने बिलोरी, जिला कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार रत्न ने साबिकपुर, सीओ संजय कुमार पंडित ने खगौर पंचायत में जाकर सरकार की योजनाओं की स्थलीय जांच की। जांच के क्रम में मनरेगा, नल जल योजना में ग्रामीणों द्वारा कई शिकायत प्राप्त हुई। अपर समाहर्ता इबरार आलम ने अवगील रामपुर, डीडीसी सुधीर कुमार ने मोहनपुर, डीटीओ ने मलिया, डीपीआरओ सुनील कुमार ने जैतपुर, एसडीओ संजय कुमार ने मोहद्दीनगर, एएसडीएम राकेश कुमार ने भलुई, वरीय उप समाहर्ता प्रेमलता कुमारी ने जानकीडीह, वरीय उप समाहर्ता राकेश रंजन ने गंगासराय, वरीय उप समाहर्ता विनोद प्रसाद ने टोरलपुर, वरीय उपसमाहर्ता प्रिया कुमारी ने खुटहा पूर्वी, डीईओ विमलेश कुमार चौधरी ने चंदनपुरा, डीपीओ आइसीडीएस रश्मि चौधरी ने अरमा, डीसीओ मनोज कुमार शर्मा ने रामपुर पंचायत में जाकर 14 बिदुओं पर योजनाओं की स्थलीय जांच की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।