बाइपास रोड बस स्टैंड से ही चलाना होगा आटो
संवाद सहयोगी लखीसराय शहर के बाइपास रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड से सवारी बस का परिचाल

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के बाइपास रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड से सवारी बस का परिचालन तो शुरू हो गया, लेकिन ऑटो चालक बस स्टैंड से ऑटो का परिचालन करने में आनाकानी कर रहे हैं। जिसकी शिकायत बस मालिकों ने जिलाधिकारी से की थी। मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के कार्यालय कक्ष में बस मालिक और ऑटो चालकों को तलब किया गया। इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार और डीटीओ मु जियउल्लाह भी मौजूद थे। ऑटो चालक संघ के नेता और कई चालकों ने डीएम से कहा कि बस मालिकों द्वारा मारपीट कर सवारी को जबरन बस पर बिठाया जाता है। जिस पर डीएम ने ऑटो चालकों को फटकार लगाते हुए कहा कि जब सभी ऑटो का परिचालन बाइपास रोड स्थित बस स्टैंड से होना है तो अब तक इसका अनुपालन क्यों नहीं हुआ। तो ऑटो चालक डीएम को नियम कानून समझाने लगे जिस पर डीएम ने सख्त हिदायत देते हुए ऑटो का परिचालन हर हाल में बस स्टैंड से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद एसडीओ और डीटीओ को इसका अनुपालन कराने को कहा। बस मालिक राजीव कुमार, चंचल कुमार, अमित कुमार, दिलीप कुमार, रवि कुमार आदि ने जिलाधिकारी से कहा कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार हम लोग बस स्टैंड से बसों का परिचालन कर रहे हैं। लेकिन ऑटो चालकों द्वारा बाजार और रेलवे स्टेशन से पैसेंजर बिठाकर जिला मुख्यालय से बाहर परिचालन किया जा रहा है। बस मालिकों ने डीएम से कहा कि बस स्टैंड में ऑटो, ई-रिक्शा के नहीं जाने के कारण बस खाली रह जाता है। जिसके कारण आर्थिक तंगी की स्थिति बन गई है। डीएम ने बस मालिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और हर हाल में ऑटो का परिचालन बस स्टैंड से करवाने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।