आज से बाइपास रोड बस स्टैंड से खुलेंगी विभिन्न रूट की बसें
संवाद सहयोगी लखीसराय शहर के बाइपास रोड स्थित लालू बस पड़ाव में बसों का ठहराव कराने

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के बाइपास रोड स्थित लालू बस पड़ाव में बसों का ठहराव कराने को लेकर एक बार फिर से एसडीओ संजय कुमार ने सख्त आदेश जारी किया है। एसडीओ ने सभी बस मालिकों को अल्टीमेटम देते हुए गुरुवार 16 जून से हर हाल में बसों को बाइपास रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड में लगाने का निर्देश दिया है। आदेश का अनुपालन कराने के लिए एसडीओ ने दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की है। गुरुवार से विभिन्न रूट के लिए बाइपास रोड स्थित लालू बस पड़ाव से ही बसें खुलेंगी।
बुधवार को एसडीओ संजय कुमार कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ लालू बस पड़ाव पर जाकर वहां की पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद देर शाम यह आदेश जारी किया गया है।
जानकारी हो कि इससे पहले भी डीएम के आदेश पर एसडीओ ने पत्र जारी कर बाइपास बस स्टैंड चालू करने का आदेश दिया था। बस चालकों ने एक-दो दिन बाइपास बस स्टैंड में ही बस लगाया लेकिन आटो चालकों ने एसडीओ के आदेश का पालन नहीं किया। इसके बाद बस चालक बाजार समिति सहित अन्य जगहों पर बस लगाने लगे। एसडीओ ने जारी आदेश में कहा है कि बाजार समिति सहित मुख्य सड़क पर कहीं भी बस लगाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने 16 से 26 जून तक के लिए सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक और दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक दो पालियों में 10 दंडाधिकारियों की तैनाती की है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को एसडीओ ने कबैया और लखीसराय थाना से समन्वय बनाकर कार्रवाई करने को कहा है। एसडीओ ने बाजार समिति के पास, जमुई मोड़ के पास, जिला परिवहन कार्यालय के पास, मंडल कारा लखीसराय के पीछे बाइपास रोड में, एसपी आवास के नजदीक बाइपास मोड़ के पास दंडाधिकारी की तैनाती की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।