Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समर कैंप में पहुंचे बालीवुड गायक मल्लार, बच्चों ने मचाया धमाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 08:12 PM (IST)

    संवाद सहयोगी लखीसराय शहर के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में चल रहे मेगा समर ...और पढ़ें

    Hero Image
    समर कैंप में पहुंचे बालीवुड गायक मल्लार, बच्चों ने मचाया धमाल

    संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में चल रहे मेगा समर कैंप में मंगलवार को बालीवुड के चर्चित गायक मल्लार कर्मकार पहुंचे। समर कैंप में भाग ले रहे बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। गायक मल्लार बच्चों को संगीत एवं गायन का प्रशिक्षण देंगे। विद्यालय के निदेशक बबलू शर्मा, प्रशासक नीरज राज सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया। गायक मल्लार कर्मकार ने कहा कि इन बच्चों के बीच आकर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। लखीसराय के बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं एवं उनमें एक बड़े गायक बनने की चाह भी नजर आ रही है। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि बच्चों के गायन में विकास कर सकूं। गायक मल्लार ने कहा कि ज्ञान संवर्धन के प्रति आस्था ही विद्यार्थी का जीवन गौरव है। संगीत रियाज की चीज है इसके लिए संपूर्ण अनुशासन समुचित तत्परता और तन्मयता का उपयोग करना पड़ता है। इस मौके पर सचिव सबिता शर्मा ने कहा कि यदि सद्गुण शिक्षा प्राप्ति के साथ-साथ बढ़ते जाएं तो उसमें सफलता के साथ-साथ स्वभाव को प्रगतिशील बनाने का दोहरा लाभ मिलता है। यह लखीसराय शहर का पहला शिविर है जिसमें खेलकूद, नृत्य संगीत, कला एवं मस्ती के साथ-साथ बच्चों में संस्कार बोध का एहसास भी कराया जा रहा है। मेगा समर कैंप का मंगलवार को आठवां दिन रहा। कैंप की शुरुआत योगाभ्यास और एरोबिक से हुई। इसके बाद बच्चों ने हस्तकला का प्रशिक्षण लिया। बच्चों ने कागज से फूल, स्टैंड समेत अन्य कलाकृतियां तैयार करनी सीखी। इसके साथ-साथ पेंटिग के विभिन्न पद्धतियों को जाना। शिविर को आर्डिनेटर रवि वर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य एवं वेस्टर्न डांस का भी प्रशिक्षण लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें