Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किऊल व वंशीपुर से काफी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2022 06:42 PM (IST)

    जाटी. लखीसराय/चानन होली को लेकर जिले में शराब पहुंचाने को लेकर तस्कर हर हथकंडा

    Hero Image
    किऊल व वंशीपुर से काफी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद

    जाटी., लखीसराय/चानन : होली को लेकर जिले में शराब पहुंचाने को लेकर तस्कर हर हथकंडा अपना रहा है। पुलिस की आंख में धूल झोंककर तस्कर सड़क मार्ग एवं रेलमार्ग से जिले में शराब ला रहा है। बंगाल एवं झारखंड से आने वाली ट्रेन पर पुलिस की कड़ी नजर रखने के कारण तस्करों ने अलग तरीका अपना लिया है। बुधवार को किऊल एवं वंशीपुर से पुलिस ने काफी मात्र में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरपीएफ एवं जिला पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग की पुलिस ने किऊल रेलवे स्टेशन पर अप पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी के नीचे बैट्री रखने वाले बाक्स से 151 बोतल अंग्रेजी व 350 पीस देसी शराब बरामद की है। अधीक्षक उत्पाद अजय शंकर सहाय ने बताया कि चानन थाना एवं किऊल आरपीएफ के सहयोग से उत्पाद विभाग की पुलिस ने अप पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस ट्रेन से 750 एमएल की 24 बोतल इंपीरियल ब्लू, 12 बोतल रायल स्टैग, 375 एमएल की 103 बोतल इंपीरियल ब्लू एवं 12 बोतल रायल स्टैग ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके अलावा 300 एमएल की 350 पीस लैला देसी शराब बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर चानन प्रतिनिधि के अनुसार : किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत वंशीपुर रेलवे क्रासिग के पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो बैग में ले जा रही अंग्रेजी शराब का एक बड़ा खेप पकड़ा है। तस्कर पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल व शराब का बैग छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि पुलिस रामनगर पहाड़ी के पास से ही तस्कर का पीछा कर रही थी। वंशीपुर रेलवे क्रासिग पर गेट बंद रहने के कारण तस्कर ने बाइक रोकी और फरार हो गया। बाइक पर रखे बैग से 750 एमएल की 33 बोतल, 375 एमएल की चार बोतल, 480 एमएल फ्रुटी की 95 बोतल एवं पांच बीयर बरामद की गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी कब्जे में कर लिया। दूसरी ओर खगौर गांव से चार लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।