Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विलक्षण प्रतिभा के धनी थे डा. रामानुजन : मुकेश कुमार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Dec 2021 08:56 PM (IST)

    संवाद सहयोगी लखीसराय गणितज्ञ डा. रामानुजन की जयंती पर बुधवार को रेहुआ रोड स्थित लाल इ

    Hero Image
    विलक्षण प्रतिभा के धनी थे डा. रामानुजन : मुकेश कुमार

    संवाद सहयोगी, लखीसराय : गणितज्ञ डा. रामानुजन की जयंती पर बुधवार को रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच गणित विषय पर मेरिट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डायरेक्टर मुकेश कुमार, प्राचार्य रवि वत्स एवं छात्राओं खुशी पांडेय, आरुषि व रूही कुमारी के साथ शिक्षकों ने बारी-बारी से गणितज्ञ डा. रामानुजन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर छात्र शुभम कुमार ने मनमोहक गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर मुकेश कुमार के कहा कि डा. रामानुजन बचपन से विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि उनके विद्यालय के हर बच्चे डा. रामानुजन बने। उन्होंने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। इसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा कक्षा नर्सरी से अष्टम तक छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित मेरिट टेस्ट प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ एक दर्जन वर्गवार प्रतिभागियों को गणित विषय के बुक, कलम एवं 2022 का कैलेंडर देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर गणित विषय के आधा दर्जन शिक्षकों को भी चादर, कलम, डायरी एवं कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वाले में प्रशांत, संजीव, अंकित, विवेक गौरव, कृष्ण कुमार, सुशांत रंजन, शुभम कुमार, विवेक राज, अमन कुमार, करीना कुमारी, आदर्श कुमार एवं राम शंकर शामिल हैं। जबकि सम्मानित होने वाले गणित विषय के शिक्षकों में उमेश कुमार सिंह, विशाल कुमार, अभिनंदन कुमार, रवि रंजन, देवेंद्र कुमार एवं प्रियंका कुमारी शामिल हैं। इसके अलावा विद्यालय प्रबंधन ने कलम एवं डायरी देकर अन्य शिक्षक, शिक्षिका एवं अभिभावकों को सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें