Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्काई विजन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Nov 2021 07:01 PM (IST)

    संवाद सहयोगी लखीसराय शहर के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में दीपावली की पूर्व

    Hero Image
    स्काई विजन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

    संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल में दीपावली की पूर्व संध्या पर मंगलवार को स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्या गायत्री अचार्जी ने की। ग्रुप ए में वर्ग प्री-नर्सरी से वर्ग यूकेजी तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्क्रैप बुक में दीया बनाने एवं सजाने की प्रतियोगिता हुई। इसमें प्री-नर्सरी की अभि कावरिया प्रथम, अंशुमान द्वितीय एवं शशिप्रभा तृतीय स्थान पर रहे। वर्ग नर्सरी में दिव्यांशु राज प्रथम, श्रेया राज द्वितीय एवं ज्ञानवी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। वर्ग एलकेजी में आशया अभिषेक प्रथम, प्रवीण राज द्वितीय एवं रिशिका कुमारी तृतीय स्थान पर रही। जबकि यूकेजी में अनुष्का अजमानी प्रथम, पल्लवी कुमारी द्वितीय एवं आतिफ अंसारी तृतीय स्थान पर रही। वर्ग प्रथम से तृतीय में अलीशा शर्मा, अंजिश शर्मा एवं यश राज बंका प्रथम, सोनल सिन्हा, सनाया पोद्दार, अलीशा सोनी एवं स्तुति कुमारी द्वितीय एवं मयंक राज, शिवांश एवं रिशीत राज तृतीय स्थान पर रहे। वर्ग चतुर्थ एवं पंचम में देव, एलिश शर्मा प्रथम, नीतिका एवं नैतिक द्वितीय तथा युतिका गुप्ता एवं वैभव तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप सी के ग्रीटिग कार्ड मेकिग प्रतियोगिता में साक्षी शर्मा प्रथम, मानवी कुमारी द्वितीय एवं मानसी अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही। ग्रुप डी की रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग अष्टम से दशम तक में अतिक्ष शर्मा एवं समूह, रिया एवं समूह, खुशी एवं समूह प्रथम स्थान पर रही। कुंदन एवं समूह, रिया एवं समूह तथा प्रीति एवं उसके समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पूनम एवं समूह, कार्तिक एवं समूह तथा मनीष एवं उसके समूह तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या ने कहा कि प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यालय की सचिव सविता शर्मा ने दीपावली की महत्ता का पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की छात्र-छात्राओंको सुरक्षित प्रकाश पर्व मनाने की शपथ दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner