Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के प्रति स्वास्थ्य विभाग उदासीन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Jul 2021 09:37 PM (IST)

    लखीसराय। आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस है। जनसंख्या की स्थिरता के लिए सरकार कई तरह

    Hero Image
    जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के प्रति स्वास्थ्य विभाग उदासीन

    लखीसराय। आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस है। जनसंख्या की स्थिरता के लिए सरकार कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाने की तैयारी है। इससे पहले दंपती संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद यह पखवाड़ा कागजों पर चलाया जा रहा है। आगामी 11 से 31 जुलाई तक जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित किया जाना है। इस दौरान जिले के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में शिविर लगाकर 345 महिलाओं का बंध्याकरण, 40 पुरुष की नसबंदी, 1,130 महिलाओं को कॉपर-टी एवं 1,260 महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे सफल बनाने एवं परिवार नियोजन के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर 27 जून से 10 जुलाई तक दंपती संपर्क पखवाड़ा चलाया जा रहा है। लेकिन, यह पखवाड़ा कहां और कैसे मनाया जा रहा है इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---

    दंपती संपर्क पखवाड़ा में होने वाले कार्य

    दंपति संपर्क पखवाड़ा के दौरान 27 जून से 10 जुलाई तक एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर योग्य दंपती से मिलकर उन्हें परिवार नियोजन के तरीके की जानकारी देगी। साथ ही योग्य दंपती को परिवार नियोजन से होने वाले लाभ की जानकारी देते हुए परिवार नियोजन कराने के लिए प्रेरित करेगी। परिवार नियोजन कराने के लिए सहमत होने वाले दंपती की सूची तैयार कर उसके सामने परिवार नियोजन के तरीके की सहमति लेना है। इसके बाद संबंधित सूची संबंधित पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उपलब्ध कराना है।

    ---

    जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा में होने वाले कार्य

    जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र में शिविर लगाकर परिवार नियोजन की सहमति देने वाले दंपती एवं अन्य इच्छुक लोगों का इच्छानुसार परिवार नियोजन किया जाना है।

    ---

    पखवाड़ा का सफल संचालन किया जाना है। इसके लिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है। इसमें कोताही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    डा. डीके चौधरी, सिविल सर्जन, लखीसराय।