घोड़ा खुला छोड़कर मक्का की फसल नष्ट करा रहे दबंग
लखीसराय। दबंगों द्वारा घोड़ा खुला छोड़कर पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मौजा स्थित बरहब
लखीसराय। दबंगों द्वारा घोड़ा खुला छोड़कर पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मौजा स्थित बरहबसना एवं गोलापर बहियार में करीब एक सौ बीघे में लगी मक्का की फसल को नष्ट किया जा रहा है। इससे किसानों में रोष है।
इस संबंध में पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर के किसान रजनीश प्रसाद सिंह सहित एक दर्जन किसानों ने पंचायत के मुखिया प्रकाश साव, कृषक सूचना एवं सलाहकार केंद्र के अध्यक्ष शिव पार्वती नंदन कुमार सिंह द्वारा अनुशंसित आवेदन पिपरिया थानाध्यक्ष को देकर खुला रहने वाले घोड़ों को बंधवाने की व्यवस्था कर मक्का की फसल की क्षति होने से बचाने की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि दबंगों द्वारा घोड़ा को खुला छोड़ दिया जाता है। इस कारण घोड़ा बरहबसना एवं गोलापर बहियार जाकर मक्का की फसल को नष्ट कर रहा है। दबंगों को घोड़ा खुला रखने से मना करने पर कहा जाता है कि गर्मी में घोड़ा को नहीं बांधा जाता है। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा है कि घोड़ा बांधने की व्यवस्था नहीं कराई गई तो अप्रिय घटना घट सकती है। आवेदन की प्रतिलिपि लखीसराय के डीएम एवं एसपी को भी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।