डीजे बजा रहे लोगों ने साइड मांगने पर की मारपीट
लखीसराय। बड़हिया थाना क्षेत्र के आदर्श लक्ष्मीपुर गांव में सोमवार को मध्य विद्यालय के निकट सड़क
लखीसराय। बड़हिया थाना क्षेत्र के आदर्श लक्ष्मीपुर गांव में सोमवार को मध्य विद्यालय के निकट सड़क पर डीजे की धुन पर डांस कर रहे युवकों से साइड मांगने पर दूध वाहन के चालक के साथ बेरहमी से मारपीट की। दूध वाहन का शीशा तोड़ दिया दूध रखे गैलन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसको लेकर सूर्यगढ़ा निवासी डोमन यादव के पुत्र सह वाहन मालिक बिट्टू कुमार ने आदर्श लक्ष्मीपुर निवासी पवन चौबे के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार, वीरेंद्र चौबे के पुत्र मुन्ना कुमार एवं छोटू कुमार सहित पांच अन्य लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा है कि वह अपने बीआर-53जी-2045 नंबर के मैजिक वाहन से 750 लीटर दूध लेकर वलीपुर से बड़हिया जा रहा था। आदर्श लक्ष्मीपुर गांव में मध्य विद्यालय के नजदीक सड़क पर डीजे बजाकर कुछ युवक अपने साथियों के साथ डांस कर रहा था। काफी देर तक इंतजार करने के बाद साइड मांगने पर सभी आक्रोशित होकर मारपीट करने लगे तथा वाहन का शीशा तोड़ दिया एवं दूध गैलन को क्षतिग्रस्त कर दिया। पास में रहे 25 हजार रुपये नकद सहित सोने की चेन छीन लिया। बिट्टू कुमार ने बड़हिया थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष डीके पांडेय ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।