लखीसराय में मिनी ट्रक ने गुपचुप विक्रेता को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र में मिनी ट्रक ने गुपचुप विक्रेता को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक प्रेमडीहा गांव का रहने वाला था। घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिसे पुलिस और बीडीओ ने समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जागरण संवाददाता, हलसी (लखीसराय)। हलसी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात लखीसराय-सिकंदरा मुख्य सड़क पर प्रेमडीहा गांव के पास मिनी ट्रक ने गुपचुप विक्रेता को जोरदार धक्का मार दिया।
हादसे में प्रेमडीहा निवासी अकलू चौधरी का 30 वर्षीय पुत्र प्रयाग कुमार उर्फ प्रयाग चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक अस्पताल हलसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया।
लेकिन रास्ते में ही प्रयाग की मौत हो गई। मृत्यु की खबर मिलते ही स्वजन व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार और बीडीओ अर्पित आनंद मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मिनी ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।