Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhisarai News: लखीसराय में शराब पार्टी का भंडाफोड़, ऑर्केस्ट्रा की 5 डांसर और 3 युवक गिरफ्तार

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 06:47 PM (IST)

    लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर में ऑर्केस्ट्रा पार्टी की पांच नर्तकियां तीन युवकों के साथ शराब पार्टी करते पकड़ी गईं। स्थानीय लोगों के वि ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखीसराय में शराब पार्टी का भंडाफोड़, ऑर्केस्ट्रा की 5 डांसर और 3 युवक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, लखीसराय। कबैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर, वार्ड नंबर 17 में रविवार की देर रात उस समय हंगामा मच गया, जब बंद कमरे में पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले से आई ऑर्केस्ट्रा पार्टी की पांच नर्तकियां स्थानीय तीन युवकों के साथ शराब पार्टी कर रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर कबैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शराब के नशे में धुत सभी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार किए गए लोगों में संसार पोखर निवासी उत्तम कुमार, सुमित कुमार, किऊल थाना क्षेत्र के बिछवे गांव निवासी नीतीश कुमार तथा बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल) जिला के छठ कॉलोनी की झूमा दास, जगदाबाद की सरिता देवी, उनकी बहन सुनीता देवी, केस्टोपुर की प्रिया मिस्त्री और राजवटी कृष्णापुर की प्रोतिमा मल्लिक शामिल हैं।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार की रात संसार पोखर में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के बाद ऑर्केस्ट्रा पार्टी की पांचों नर्तकियां स्थानीय तीन युवकों के साथ एक कमरे में बंद होकर शराब पार्टी कर रही थीं। इसकी भनक लगते ही कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

    कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम संसार पोखर पहुंची और मौके से शराब के नशे में धुत पांचों नर्तकियों एवं तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।