Lakhisarai News: 26 प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टरों की थानों में हुई पोस्टिंग, मिली जिम्मेदारी; देखें लिस्ट
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने 26 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों को नई पोस्टिंग दी है जिनमें 14 महिला एसआई शामिल हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी को अलग-अलग थानों में कांडों के अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसपी ने लखीसराय थाना से चार और कबैया थाना से दो एसआई को हटाया है। सभी को 24 घंटे में योगदान करने का आदेश दिया गया है।
संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिला बल में पदस्थापित परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक का प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने नए सिरे से उन्हें थानों में पोस्टिंग कर कांडों के अनुसंधान की जिम्मेदारी सौंपी है।
एसपी अजय कुमार ने जिला आदेश जारी कर 26 प्रोबेशनरी सब इंस्पेक्टर को अलग-अलग थानों में पोस्टिंग कर नई जिम्मेदारी दी है। इनमें 14 महिला सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने 24 घंटे के अंदर सभी पुलिस अवर निरीक्षक को अपने-अपने पद स्थापित स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया है। एसपी ने लखीसराय थाना से चार और कबैया थाना से दो सब इंस्पेक्टर को हटाकर नए एसआई की पोस्टिंग की है।
किस सब इंसपेक्टर की किस थाने में हुई पोस्टिंग?
- एसआई कुंदन कुमार, लखीसराय थाना से हलसी थाना
- एसआई अनिल कुमार, लखीसराय थाना से पीरी बाजार थाना
- एसआई निकिता कुमारी, लखीसराय थाना से बड़हिया थाना
- एसआई अमृता सिन्हा, लखीसराय थाना से माणिकपुर थाना
- एसआई रजनी कुमारी, कबैया थाना से बड़हिया थाना
- एसआई कंचन कुमारी, कबैया थाना से चानन थाना
- एसआई आदित्य कुमार झा, सूर्यगढ़ा थाना से अमहरा थाना
- एसआई अलका कुमारी, सूर्यगढ़ा थाना से रामगढ़ चौक थाना
- एसआई रोहित रंजन, सूर्यगढ़ा थाना से बड़हिया थाना
- एसआई राखी आनंद, बड़हिया थाना से तेतरहाट थाना
- एसआई सुकृति सिंह, बड़हिया थाना से माणिकपुर थाना
- एसआई भावना रेवराज, बड़हिया थाना से कबैया थाना
- एसआई प्रियंका कुमारी, मानिकपुर थाना से एससी एसटी थाना
- एसआई अमित कुमार, हलसी थाना से सूर्यगढ़ा थाना
- एसआई रोहित कुमार, हलसी थाना से वीरुपुर थाना
- एसआई राजेश कुमार, मेदनीचौकी थाना से हलसी थाना
- एसआई काजल कुमारी, रामगढ़ चौक थाना से लखीसराय थाना
- एसआई सौरभ कुमार, वीरुपुर थाना से लखीसराय थाना
- एसआई सुजाता लता, तेतरहाट थाना से मेदनीचौकी थाना
- एसआई पूजा कुमारी दो, चानन थाना से कबैया थाना
- एसआई सूरज कुमार एक, पीरी बाजार थाना से एससी एसटी थाना
- एसआई ब्यूटी कुमारी, मेदनी चौकी थाना से लखीसराय थाना
- एसआई अभिमन्यु कुमार, तकनीकी शाखा से मेदनी चौकी थाना
- एसआई नीतीश कुमार, तकनीकी शाखा से लखीसराय थाना
- एसआई अमित कुमार राजा, अमहरा थाना से सूर्यगढ़ा थाना
- एसआई रोहित रंजन, सूर्यगढ़ा थाना से बड़हिया थाना
- एसआई पूजा, एससी एसटी थाना से सूर्यगढ़ा थाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।