Lakhisarai News: किऊल जंक्शन पर लगी भीषण आग, रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी
लखीसराय के किऊल जंक्शन पर अचानक आग लगने से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका है। दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।

किऊल जंक्शन पर लगी भीषण आग (जागरण)
जागरण संवाददाता, लखीसराय। किऊल जंक्शन रेलवे स्टेशन (Kiul Junction Railway Station_ पर आरएमएस मेल ऑफिस में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब आग लगी तो उस समय कोई कर्मचारी ऑफिस में मौजूद नहीं था।
इस घटना में कंप्यूटर सेट, सीसीटीवी कमरे, फर्नीचर और डाक सामग्री जलकर राख हो गई। सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुटी। वहीं, मेल ऑफिस में आग लगने की घटना से पूरे रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मची गई।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।