Lakhisarai News: लखीसराय में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, मच गई चीख-पुकार; खतरनाक मंजर देख सहमे लोग
Lakhisarai News लखीसराय-जमुई एसएच पर तेतरहाट थाना क्षेत्र में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई। हादसे में दोनों ट्रक के चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। पुलिस ने तीनों को सदर अस्पताल लखीसराय में भर्ती कराया जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। हादसे में दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

संवाद सहयोगी, लखीसराय। Lakhisarai News: लखीसराय-जमुई एसएच पर तेतरहाट थाना अंतर्गत शरमा पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई है। इसमें दोनों ट्रक के चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इस खतरनाक दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग सहम गए।
हादसे में दोनों ट्रक के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए। स्थानीय पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन में फंसे चालक सहित तीनों युवकों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल लखीसराय में भर्ती कराया। तीनों की स्थिति काफी गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया। हादसे में दो जख्मी बेगूसराय का और एक जमुई के सिकंदरा का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय से जमुई की ओर एक खाली ट्रक जा रहा था। दूसरा ट्रक जमुई से लखीसराय की ओर आ रहा था। शरमा गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने मुख्य सड़क पर दोनों ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे ट्रक चालक और उसके सहयोगी बुरी तरह जख्मी हो गए। एक चालक का पैर स्टेयरिंग के नीचे फंस गया जिससे एक पैर की हड्डी भी टूट गई।
हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने काफी देर तक मशक्कत करने के बाद तीनों जख्मी को ट्रक से बाहर निकाला। हादसे में क्षतिग्रस्त एक ट्रक पर बेगूसराय जिले के बेगमपुर गांव निवासी लड्डू यादव के पुत्र अमित कुमार एवं नरेश महतो के पुत्र पिंटू कुमार सवार थे। दोनों को गंभीर चोटें आई है। दूसरे ट्रक पर जमुई जिला के सिकंदरा राधानगर के रहने वाला चालक नीतीश कुमार भी जख्मी है। तीनों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।