कनैसी व चौरही में निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
हलसी प्रखंड के सिरखिंडी पंचायत के कनैसी गांव में हनुमान जी एवं बल्लोपुर पंचायत के चौरही गांव में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

संवाद सूत्र, हलसी (लखीसराय)। हलसी प्रखंड के सिरखिंडी पंचायत के कनैसी गांव में हनुमान जी एवं बल्लोपुर पंचायत के चौरही गांव में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
प्रखंड के कनैसी गांव के बासुदेव यादव के तीन पुत्रों की सरकारी नौकरी लगने पर गांव में हनुमान मंदिर का निर्माण एवं हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ चौरही गांव के पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र सिंह एवं पवन सिंह की मन्नत पूरी होने पर मां काली की प्रतिमा एवं मंदिर निर्माण कर देवी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गुरुवार को कनैसी गांव के ग्रामीणों ने गाजे-बाजे, हाथी, घोड़ा, ढोल आदि के साथ जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए हनुमान मंदिर से 151 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने अपने माथे पर कलश लेकर गांव भ्रमण करते हुए भूरहा नदी पहुंचा जहां आचार्य जनार्दन झा, आचार्य संतोष झा एवं रंजन झा ने संयुक्त रूप से प्रधान कलश एवं अन्य कलश में जल भरवाया। जल भरने के बाद पुन: कलश शोभायात्रा यज्ञ मंडप पहुंचा जहां आचार्य जनार्दन झा, संतोष झा, रजंन झा ने यजमान बासुदेव यादव एवं उनकी धर्मपत्नी दया देवी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान प्रारंभ किया। आचार्य जनार्दन ने बताया कि शुक्रवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, 24 घंटे का अखंड रामधुन संकीर्तन एवं शनिवार को कार्यक्रम की पूर्णाहुति, हवन, कुंवारी कन्याओं का पूजन, कलश विसर्जन, भंडारा, प्रसाद वितरण आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार चौरही के ग्रामीणों द्वारा 251 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा नवनिर्मित काली मंदिर से निकल कर सम्पूर्ण गांव का भ्रमण करते हुए पुरवारी तालाब पहुंची। जहां कलश में जल भरकर काली मंदिर पहुंची। जहां यजमान संजय कुमार एवं उनकी पत्नी कितु कुमारी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कनैसी में पवन राम, सोहन यादव, रामाधार यादव, सुधीर यादव, मुकेश यादव, पंकज यादव, जागो यादव, चलितर यादव, चौरही में ललन सिंह, देवेंद्र सिंह आदि का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।