Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मुखिया जी बनाएंगे पंचायत सरकार भवन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Feb 2022 04:44 PM (IST)

    पेज तीन की लीड फोटो 12 एलएचके 3 -जिले के सात प्रखंडों की 17 पंचायतों में पंचायत सरकार

    Hero Image
    अब मुखिया जी बनाएंगे पंचायत सरकार भवन

    पेज तीन की लीड

    फोटो : 12 एलएचके 3

    -जिले के सात प्रखंडों की 17 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण का तैयार हो रहा है डीपीआर, हर पंचायत में एक करोड़ 17 लाख की लागत से बनेगा दो मंजिला भवन

    संवाद सहयोगी, लखीसराय : पंचायतों में एकीकृत प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने के लिए राज्य सरकार सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा रही है। लखीसराय जिले में कुल 76 पंचायतों में से पूर्व से 13 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बना हुआ है। चालू वर्ष में जिले की 17 ग्राम पंचायतों में नए पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए जमीन की खोज कर ली गई है। जिला योजना विभाग डीपीआर तैयार कर रहा है। खास बात यह है कि अब ग्राम पंचायत के मुखिया पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराएंगे। पहले अन्य एजेंसी से कार्य कराया जाता था। प्रत्येक पंचायत में एक करोड़ 17 लाख की लागत से दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी, आरटीपीएस काउंटर, सभा कक्ष, पंचायत सचिव के लिए आवास सहित अन्य सुविधा उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----

    जिले की इन पंचायतों में बनेगा नया पंचायत सरकार भवन

    बड़हिया प्रखंड - गंगासराय पंचायत।

    चानन प्रखंड - जानकीडीह पंचायत।

    सूर्यगढ़ा प्रखंड - बुधौली बनकर एवं श्री किशुन पंचायत।

    लखीसराय प्रखंड - खगौर, साबिकपुर और मोरमा पंचायत।

    रामगढ़ चौक प्रखंड - नंदनामा, नोनगढ़ एवं भवरिया पंचायत।

    हलसी प्रखंड - हलसी, धीरा, सिरखिडी, साढ़माफ, गेरूआ पुरसुंडा एवं भनपुरा पंचायत।

    पिपरिया प्रखंड - मोहनपुर पंचायत।

    ----

    भवन निर्माण के लिए मुखिया होंगे एजेंसी

    जिला संसाधन केंद्र पंचायती राज विभाग के बीपीएम सह पंचायत सरकार भवन के नोडल पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि जिले की सात प्रखंडों में कुल 17 पंचायतों में नए पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन खोजकर संबंधित अभिलेख बीडीओ एवं सीओ से प्राप्त हुआ है। उसे जिला योजना कार्यालय भेज दिया गया है। वहां से डीपीआर बनने के बाद भवन निर्माण कार्य शुरू करने की स्वीकृति दी जाएगी। सरकार ने पंचायत के मुखिया को एजेंसी बनाया गया है। चानन प्रखंड की लाखोचक पंचायत में भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। इसकी स्वीकृति पूर्व में ही मिली थी।