Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे चरण का टीकाकरण जारी, नगर निकाय कर्मियों ने लिया टीका

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2021 12:20 AM (IST)

    जिले में कोरोना संक्रमण वायरस को पूरी तरह जड़ से खत्म करने के लिए दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान पूरे जोर-शोर के साथ चल रहा है।

    Hero Image
    दूसरे चरण का टीकाकरण जारी, नगर निकाय कर्मियों ने लिया टीका

    लखीसराय। जिले में कोरोना संक्रमण वायरस को पूरी तरह जड़ से खत्म करने के लिए दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान पूरे जोर-शोर के साथ चल रहा है। जिले के सभी पीएचसी अंतर्गत बनाए गए सभी टीका केंद्रों पर फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी ताकत लगा दी है। बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में कैंप लगाकर सफाई कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष सफाई कर्मियों ने वैक्सीन लिया। टीकाकरण के लिए समुचित जगह और व्यवस्था नहीं रहने के कारण कार्य करने में परेशानी हुई। नगर परिषद के मुख्य गेट पर एक टेबल लगा दिया गया जहां पीएचसी लखीसराय के कर्मी कुश कुमार, एएनएम सीता कुमारी, रीता कुमारी, पूनम कुमारी एवं बनिता कुमारी ने टीकाकरण कार्य किसी तरह किया। टीका लेने के बाद नगर परिषद के सफाई कर्मी बगल के एक छोटे से कमरे में रखे ट्रंक पर बैठकर किसी तरह आधा घंटा का समय बिताया। उधर पिपरिया प्रखंड मुख्यालय में भी प्रखंड और अंचल के कर्मियों ने टीका लगवाया। जानकारी हो कि जिले में दूसरे चरण के तहत राजस्व, पुलिस, प्रशासनिक, पंचायत राज विभाग, नगर निकाय सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार भारती ने बताया कि टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए जिले के सभी पीएचसी में टीकाकरण अभियान चल रहा है, ताकि वैक्सीन लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।