Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान भारत के लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2020 04:56 PM (IST)

    डीपीएम ने प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व सीएसपी संचालक के साथ की बैठक संवाद सहयोगी लखीसराय जि

    Hero Image
    आयुष्मान भारत के लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश

    डीपीएम ने प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व सीएसपी संचालक के साथ की बैठक संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मु. खालिद हुसैन ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित सीएसपी संचालक के साथ बैठक की। जिसमें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के चिह्नित अधिक-से अधिक परिवार का गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर योजना तैयार की गई। डीपीएम ने कहा कि प्रथम सप्ताह में जिले के एक प्रखंड के सीएसपी द्वारा चिह्नित पंचायत में 09 जनवरी को शिविर लगाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिह्नित परिवार के सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इसको लेकर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को संबंधित क्षेत्र की आशा के माध्यम से लाभुक को जरूरी कागजात के साथ शिविर में शामिल करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। डीपीएम ने प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए लगाए जाने वाले शिविर को लेकर एक सप्ताह का माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गोल्डन कार्ड वाले लाभार्थी देश के किसी भी अस्पताल में जरूरत पड़ने पर प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, निशांत राज, अनु कुमार, अमान नजर, अनिल कुमार कुशवाहा, डॉ. शिव शंकर कुमार, डीपीसी सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें