Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बभनगावां में कलश स्थापना को लेकर निकली शोभायात्रा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 May 2019 08:23 PM (IST)

    अमहरा पंचायत के बभनगावां गांव स्थित श्री शेषनाग मंदिर पर होगी कलश स्थापना संस. लखीसराय

    बभनगावां में कलश स्थापना को लेकर निकली शोभायात्रा

    अमहरा पंचायत के बभनगावां गांव स्थित श्री शेषनाग मंदिर पर होगी कलश स्थापना संस., लखीसराय : जिले के अमहरा पंचायत के बभनगावां गांव स्थित श्री शेष नाग मंदिर पर कलश स्थापना पूर्व रविवार को विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें 251 कन्याकुमारी ने हरोहर नदी तट स्थित श्री शेष नाग घाट पर नदी पूजन किया। कलश में जल भरकर कन्याएं बभनगावां गांव के शिवालय दुर्गा मंदिर होते हुए गांव का परिक्रमा किया। इसके बाद शेष नाग मंदिर में कलश की स्थापना करके अनुष्ठान शुरू किया गया। को रख प्रसाद ग्रहण किया। कलश शोभा यात्रा के दौरान गांव की गलियों में छत से कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याओं पर पुष्प वर्षा की गई। रास्ते में ठंडा पानी एवं शर्बत भी कन्याओं को भेंट किया गया। श्री शेष नाग मंदिर का इतिहास लगभग 800 साल पूर्व का है। ग्रामीणों के अनुसार अनेक चमत्कारी कहानी इस मंदिर से जुड़ी हुई है। इस पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार ग्रामीणों ने आपसी चंदा करके किया है। लगभग 105 फीट ऊंचा मरकाना संगमरमर बभनगावां की शान है। मंदिर पर कलश की स्थापना सात मई को किया जाना है। कलश स्थापना के पूर्व पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ रविवार को कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। धार्मिक अनुष्ठान के मुख्य यजमान रामानुज प्रसाद सिंह, सहायक यजमान हरिश्चंद्र सिंह, शंकर सिंह, विनय सिंह, नितेश सिंह सपत्नीक हैं। कलश शोभा यात्रा का संचालन सोनू कुमार, काजू कुमार, राजू कुमार, संभव कुमार, शिवजी कर रहे थे। जबकि व्यवस्थापक मधुसूदन कुमार, कन्हैया जी, संजय प्रसाद, शंभू प्रसाद सिंह, सुरेश सिंह, भाजपा नेता वकेंश आदि हैं। सात मई को भजन संध्या का आयोजन भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप