Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपीएससी परीक्षा में सफल अभिषेक के घर पहुंचे डीएम-एसपी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Apr 2019 06:12 AM (IST)

    ऋषि पहाड़पुर के अभिषेक को मिला यूपीएससी परीक्षा में 244वां रैंक संसू. मेदनी चौकी (लखीसर

    यूपीएससी परीक्षा में सफल अभिषेक के घर पहुंचे डीएम-एसपी

    ऋषि पहाड़पुर के अभिषेक को मिला यूपीएससी परीक्षा में 244वां रैंक संसू., मेदनी चौकी (लखीसराय) : शुक्रवार को इंडियन सिविल सर्विसेज परीक्षा 2018 में 244वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले ऋषि पहाड़पुर निवासी शिक्षक मुकेश प्रसाद सिंह व मालती सिंह के पुत्र अभिषेक के घर पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। उनके घर पर डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी एवं एसपी कार्तिकेय के. शर्मा भी पहुंचे और अभिषेक को उनकी सफलता पर अपनी ओर से बधाई दी। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अभिषेक ने यूपीएससी 2018 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। शुक्रवार को उनकी सफलता पर उनके पैतृक गांव स्थित घर पर सत्यनारायण भगवान की पूजा का आयोजन किया गया। मुंगेर चैंबर आफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा ईकाई के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार केडिया उर्फ पप्पू केडिया, अनिल कुमार वर्मा, प्रेम महाजन, रंजीत मंडल, अशोक कुमार वर्मा, वैभव कुमार, अनिल कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, प्रभात कुमार, नवीन सिंह, डब्लू कुमार सिंह, जीवराज सिंह, राकेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, मेदनी चौकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा, एसआइ संजय कुमार, भाई राहुल सिंह, अभिजीत कुमार, रोहन कुमार, अरविद सिंह, अभिषेक के मित्र कृष्ण कुमार आदि ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर अभिषेक के पिता मुकेश कुमार सिंह के स्कूल बीआर बालिका उच्च विद्यालय माधोपुर, मुंगेर के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी भाग लिया। श्री सिंह उक्त विद्यालय में शिक्षक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें