Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों ने की पॉलीथिन को अलविदा कहने की अपील

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Dec 2018 08:47 PM (IST)

    संस., लखीसराय : शहर के पूर्वी कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने

    बच्चों ने की पॉलीथिन को अलविदा कहने की अपील

    संस., लखीसराय : शहर के पूर्वी कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सोमवार को शहर में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों से प्लास्टिक-पॉलीथिन उपयोग नहीं करने की अपील की। नगर परिषद लखीसराय के नगर मिशन प्रबंधक अमित कुमार सिन्हा ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल के निदेशक रंजन कुमार के निर्देशन में सांता क्लॉज के वेश में जागरूकता रैली में सैकड़ों की संख्या में शामिल बच्चे हाथ में पॉलीथिन को ना कहने की तख्तियां लिए विद्यालय से निकल कर थाना चौक से चितरंजन मार्ग होते हुए केएसएस कॉलेज परिसर पहुंचा तथा पुन: वापस लौट कर बिजली ऑफिस स्थित प्रज्ञा विद्या विहार प्ले स्कूल पहुंच कर रैली नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। जहां विद्यालय के निदेशक रंजन कुमार एवं नगर मिशन प्रबंधक श्री सिन्हा ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को प्लास्टिक-पॉलीथिन को सदा के लिए उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं बच्चों ने भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि कर नमन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें