Lakhisarai News: बड़हिया में 135 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, महंगे ब्रांड देख पुलिस भी हैरान
बिहार के लखीसराय के बड़हिया में शुक्रवार की देर रात पुलिस ने लोहिया चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है। सभी तस्करों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इनके पास से 135 लीटर शराब बरामद हुई है। पुलिस को देख बोलेरो चालक ने भागने का प्रयास किया था।

डिजिटल डेस्क, लखीसराय। बिहार के लखीसराय की बड़हिया पुलिस ने शुक्रवार की देर रात नगर के लोहिया चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष ने दी घटना की जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर लखीसराय की ओर से आ रही बीआर- 09जी-4889 नंबर की बोलेरो को लेकर उसका चालक भागने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने पकड़ लिया
कई महंगे ब्रांड की बोतलें मिलीं
बोलेरो की तलाशी लेने पर उससे ऑफिसर च्वाइस के 180 एमएल की 450 पैकेट, 750 एमएल सिग्नेचर की 12 बोतल, ओल्ड मोंक की आठ बोतल, मैजिक मूवमेंट की आठ बोतल, ब्लंडर प्राइड की आठ बोतल, ऑफिसर च्वाइस की 36 बोतल शराब बरामद की गई है।
इस तरह कुल 135 लीटर शराब मिली है। वहीं बेगूसराय जिले के थाना मुफस्सिल अंतर्गत इनियार गांव के शराब तस्कर मंजीत कुमार, राकेश कुमार, हिमांशु कुमार, संधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Bihar Weather: अगले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में आएगी गिरावट, महसूस होगी ठंड
यह भी पढ़ें: BPSC Exam: 'नियोजित शिक्षकों में टैलेंट की कमी नहीं', काबिलियत पर शक करने वालों को टॉपर राजेश ने दिया करारा जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।