पैसा गिनने का बहाना, ग्रामीण बैंक से दो लाख रुपये झपटकर भागे दो अपराधी; लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा
लखीसराय के बड़हिया में गंगासराय स्थित ग्रामीण बैंक में दो बदमाशों ने एक महिला ग्राहक से 39 हजार रुपये लूट लिए। बैंक कर्मचारियों और ग्रामीणों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। लूटी गई रकम बरामद कर ली गई है और आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बड़हिया(लखीसराय)। बड़हिया के गंगासराय स्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सोमवार को दो उच्चके एक महिला ग्राहक से 39 हजार रुपया लेकर बाइक से फरार हो गए।
बैंक कैशियर के शोर करने पर बैंक मैनेजर शनि कुमार एवं ग्रामीणों ने तत्काल उसे बाइक से खदेड़ना शुरू किया। इसी बीच बड़हिया की ओर जा रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीस ने रामनगर स्थित गैस गोदाम के सामने दोनों बाइक सवार को आगे से रोक लिया तो दोनों बाइक घुमाकर लखीसराय की ओर भागने लगे।
उसी दौरान गंगासराय के भोला साव के समीप एनएच 80 किनारे नाला में फिसलकर दोनों गिर गए। जिसे ग्रामीणों ने दबोच कर बाइक के साथ पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों के पास से महिला से झपटा हुआ 39 हजार रुपया पुलिस ने बरामद कर लिया है।
जख्मी दोनों बाइक सवार की पहचान नालंदा जिला अंतर्गत पावापुरी के राजेश्वर पांडेय का पुत्र मनोज कुमार एवं पटना जिला के बख्तियारपुर के उमेश मिश्रा का पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है।
दोनों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल बड़हिया में कराया गया। जानकारी के अनुसार गंगासराय के योगी पासवान की पुत्री चांदनी कुमारी पति स्व. विजय पासवान अपने मां कुमकुम देवी के साथ ग्रामीण बैंक गंगासराय शाखा जाकर वहां से दो लाख रुपये की निकासी किया।
रुपया गिनने के दौरान उक्त दोनों उचक्के उससे गिनने का बहाना कर रुपया ले लिया। उसी दौरान दोनों मां-बेटी को फुसलाकर 39 हजार लेकर बैंक से बाहर हो गए। सारा घटनाक्रम बैंक कैशियर देख रहा था। उसने शोर किया तो बैंक मैनेजर शनि कुमार बैंक से निकलकर ग्रामीणों के साथ उसे खदेड़ा।
जानकारी हो कि चांदनी कुमारी का ससुराल बेगूसराय के बछवाड़ा थाना के भगवानपुर में है। उसके पति विजय पासवान पंजाब में रहकर मजदूरी करता था। वहीं अगस्त 2024 में सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गयी थी। उसी में उसे मुआवजा की राशि दो लाख मिला, जिसे पोस्ट ऑफिस में फिक्स करने के लिये ग्रामीण बैंक से निकाली थी
इस संबंध में बैंक मैनेजर शनि कुमार ने बताया कि मेरे शाखा से महिला राशि निकाली थी। उसमें से 39 हजार रुपया लेकर दोनों उच्चका बैंक से लेकर भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों के साथ खदेड़कर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष इलू उपाध्याय ने बताया कि चांदनी कुमारी के बयान पर केस दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।