Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 गांव में दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं गोल्डन कार्डधारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 07:06 PM (IST)

    सात गांव में मात्र एक-एक व्यक्ति का बना है गोल्डन कार्ड संवाद सहयोगी लखीसराय गरीब तबके के

    Hero Image
    24 गांव में दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं गोल्डन कार्डधारी

    सात गांव में मात्र एक-एक व्यक्ति का बना है गोल्डन कार्ड

    संवाद सहयोगी, लखीसराय : गरीब तबके के मरीजों का प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क इलाज कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर केंद्र सरकार ने सितंबर 2018 में ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत की है। इसके तहत जिले के 79 हजार 844 परिवार के चार लाख 73 हजार 285 लोगों को चिह्नित किया गया है। चिह्नित सभी लोगों का गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य जारी है। गोल्डन कार्डधारी व्यक्ति को ही उक्त योजना का लाभ मिल सकता है। परंतु जिले के लोग गोल्डन कार्ड बनवाने के प्रति उदासीन हैं। यही कारण है कि अब तक मात्र 67,402 लोगों का यानि 14 फीसद लोगों का ही गोल्डन कार्ड बन सका है। आश्चर्य की बात है कि सैकड़ों की संख्या में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चिह्नित व्यक्ति रहने के बावजूद 24 गांव में गोल्डन कार्डधारी की संख्या दहाई तक भी नहीं पहुंच सकी है। सात गांव में तो मात्र एक-एक व्यक्ति का ही गोल्डन कार्ड बन सका है। जाहिर है कि ऐसे में चिह्नित परिवार के जरूरतमंद लोग योजना के लाभ से वंचित रह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान भारत योजना के चिह्नित व्यक्ति की संख्या व गोल्डन कार्डधारी की संख्या

    हलसी प्रखंड

    प्रतापुर

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 511

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - एक

    नोनफर

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 151

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - चार

    मानिकपुर

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 142

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - सात

    रावन वरना

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 149

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - नौ

    सूर्यगढ़ा प्रखंड

    बेलौंजा

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 462

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - एक

    घोसैठ पंचायत के मिल्की

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 108

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - एक

    वंशीपुर पंचायत के अमरपुर

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 64

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - एक

    चौरा राजपुर पंचायत के रामपुर

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 312

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - तीन

    बुधौली बनकर पंचायत के बार

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 484

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - आठ

    अमरपुर पंचायत के मरदेचक

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या -118

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - दो

    किरणपुर पंचायत के हैबतगंज

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 257

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - सात

    टोरलपुर पंचायत के मुस्तफापुर

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 175

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - पांच

    अमरपुर पंचायत के अलखपुरा

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 81

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - तीन

    टोरलपुर पंचायत के अइमा मुस्तफापुर

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 115

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - पांच

    सलेमपुर पूर्वी पंचायत के चक सलेमपुर

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 46

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - दो

    किरणपुर पंचायत के मोहनपुर

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 167

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - आठ

    हल्दी

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 95

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - छह

    चानन प्रखंड

    बासकुंड

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 615

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - छह

    रायकुंडी

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 68

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - एक

    हरवंशपुर

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 231

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - आठ

    भुईका

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 110

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - चार

    जगदीशपुर

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 192

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - नौ

    लखीसराय प्रखंड के करिहारा

    चिह्नित व्यक्ति की संख्या - 21

    गोल्डन कार्डधारी की संख्या - एक

    कोट

    ----

    आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चिह्नित व्यक्ति के 10 फीसद से कम गोल्डन कार्डधारी वाले गांव को चिह्नित किया गया है। संबंधित गांव में शिविर लगाकर पंचायत प्रतिनिधियों एवं आशा कार्यकर्ता के सहयोग से गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।

    मुकेश कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, लखीसराय।