केएसएस कॉलेज में स्नातक के पांच विषयों की होगी पढ़ाई
लखीसराय । मुख्यालय स्थित केएसएस कॉलेज लखीसराय में स्नातक के पांच विषयों में पढ़ाई शुरू करन
लखीसराय । मुख्यालय स्थित केएसएस कॉलेज, लखीसराय में स्नातक के पांच विषयों में पढ़ाई शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है। शनिवार को मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के कॉलेज इंस्पेक्टर भवेशचंद्र पांडेय के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने केएसएस कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में कॉलेज इंस्पेक्टर के साथ विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ. अजय कुमार, बीआरएम कॉलेज मुंगेर की प्रो. निर्मला कुमारी एवं मृत्युंजय मिश्रा, जमालपुर कॉलेज, जमालपुर के प्रो. विनोद कुमार वर्मा शामिल थे। जानकारी के अनुसार सरकार के निर्देश पर मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर द्वारा केएसएस कॉलेज में स्नातक में समाजशास्त्र, भूगोल, गृहविज्ञान, संगीत एवं कॉमर्स विषयों की पढ़ाई शुरू करने को लेकर निरीक्षण दल का गठन किया। निरीक्षण दल ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेश प्रसाद सिंह से विगत तीन वर्षों का इंटर और स्नातक कक्षा के छात्र-छात्राओं की संख्या सहित अन्य जानकारी प्राप्त की। कॉलेज इंस्पेक्टर भवेशचंद्र पांडेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की टीम ने कॉलेज के लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए पुस्तक की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके बाद कॉलेज भवन, वर्ग कक्ष सहित पूरे कॉलेज में उपलब्ध आधारभूत संरचना का जायजा लिया। कॉलेज इंस्पेक्टर ने कहा कि केएसएस कॉलेज में स्नातक के पांच विषयों में पढ़ाई शुरू करने की अनुशंसा विश्वविद्यालय द्वारा सरकार से की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कॉलेज के वरीय प्राध्यापक डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. अमित कुमार, प्रो. विपिन कुमार, प्रो. सुदीप्ता मंडल, प्रो. मु. आजम अयुवी, प्रो. शुभाशीष राय आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।