किऊल नदी पर बनेगा बेली ब्रिज, बिहार सरकार ने 26.20 करोड़ रुपये की योजनाओं को दी मंजूरी
दैनिक जागरण की खबर को सच करते हुए बिहार सरकार ने किऊल और लखीसराय को जोड़ने वाले बेली ब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी। 26.20 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल लोगों के लिए जीवन रेखा साबित होगा। इससे सड़क संपर्क बेहतर होगा और व्यापार में सुविधा मिलेगी। लोगों ने दैनिक जागरण की इस पहल को सराहा है।

मृत्युंजय मिश्रा, लखीसराय। दैनिक जागरण की खबर को पुष्ट करते हुए राज्य सरकार ने किऊल और लखीसराय को जोड़ने वाले बेली ब्रिज के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इस महत्वपूर्ण योजना के तहत 26.20 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए लाइफलाइन साबित होगा।
पुल के निर्माण से जहां लोगों को बेहतर सड़क संपर्क का लाभ मिलेगा, वहीं व्यापार और यातायात में भी सुविधा होगी। सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद लखीसराय और किऊल स्टेशन के बीच वर्षों से पुल की मांग कर रहे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। जागरण ने पहले ही इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर आम लोगों को इसकी जानकारी दी थी।
बेली ब्रिज के लिए 26.60 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति
लखीसराय जिले में यातायात सुगमता और सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। किऊल नदी पर स्थित पुराने रेलवे पुल के स्थान पर 9x45.72 मीटर आकार का बेली ब्रिज बनाया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बताया कि इस परियोजना के लिए 26.60 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह बेली ब्रिज न केवल सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि रेलवे संपर्क का वैकल्पिक मार्ग बनकर आपातकालीन सेवाओं और यात्री सुविधाओं को भी सुदृढ़ करेगा।
तकनीकी विशेषज्ञों ने किया था निरीक्षण
तकनीकी विशेषज्ञों ने किऊल नदी पर बने पुराने रेलवे पुल का संयुक्त निरीक्षण किया था। इसमें पाया गया कि आंशिक मरम्मत के बाद पुराने रेलवे पुल की नींव पर बेली ब्रिज की स्थापना उपयुक्त है। उन्होंने बताया कि इस पुल की संरचना 9x45.72 मीटर लंबी होगी, इसका कैरिजवे 4.25 मीटर चौड़ा होगा और दोनों तरफ 1.5 मीटर का प्रक्षेपण होगा। यह बेली ब्रिज दोहरी रेलवे संपर्क के विकल्प के रूप में काम करेगा।
सूर्यगढ़ा में भी दो सड़क परियोजनाओं को मंजूरी
लखीसराय जिले के सड़क संपर्क को बेहतर बनाने के लिए साध बाबा स्थान से बैजू स्थान बरियारपुर और गोपालपुरी से कोनीपार पीडब्ल्यूडी रोड तक 10.85 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना को भी 19.08 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
इसके निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार, आर्थिक गतिविधियों और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी। उक्त दोनों सड़कों के निर्माण की घोषणा क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सूर्यगढ़ा में काफी पहले की थी।
लोगों ने दैनिक जागरण को कहा धन्यवाद
किऊल और लखीसराय को जोड़ने के लिए पुल निर्माण की दिशा में जागरण की पहल को लोगों ने सराहा है। बेली ब्रिज के निर्माण से वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। 5 जुलाई 2025 को दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित कर आम लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचाई थी।
उक्त खबर प्रकाशित होने के महज तीन दिन बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रशासनिक स्वीकृति देकर इस खबर की पुष्टि कर दी। इस फैसले के बाद इलाके में खुशी की लहर है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के निर्माण से जिला मुख्यालय और किऊल बाजार की दूरी कम हो जाएगी और आवागमन सुगम हो जाएगा। जहां बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, वहीं अब वे इस पुल के माध्यम से सीधे और सुरक्षित आवागमन कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।