Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: ज्वेलरी की दुकान में लाखों की चोरी, शातिर के सामने CCTV भी फेल; पुलिस सतर्कता पर सवाल

    By Bambam kumar Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 11:21 AM (IST)

    लखीसराय के सूर्यगढ़ा में पीरी बाजार थाना के पास एक ज्वेलरी की दुकान में भीषण चोरी हुई। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और रिकॉर्डिंग डिवाइस से छेड़छाड़ की जिससे सबूत नष्ट हो गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और पटना से रिकॉर्डिंग मंगवाने की कोशिश कर रही है ताकि चोरी का खुलासा हो सके।

    Hero Image
    ज्वेलरी शॉप में चोरी के बाद कैमरे की रिकॉर्डिंग से छेड़छाड़ की गई। जागरण

    जागरण संवाददाता, सूर्यगढ़ा (लखीसराय)। पीरी बाजार थाना से महज 200 गज की दूरी पर स्थित मां अन्नपूर्णा ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में गुरुवार की अहले सुबह हुई भीषण चोरी की घटना ने स्थानीय पुलिस की सजगता पर सवाल खड़ा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया, ताकि कोई साक्ष्य न बचे। दुकान मालिक राजेश कुमार को चोरी की जानकारी सुबह तब मिली, जब उन्होंने दुकान का शटर टूटा हुआ पाया।

    मौजूद साक्ष्य हुए नष्ट

    सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और कई लोग दुकान में घुस गए, जिससे घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्य नष्ट हो गए। यही कारण रहा कि अपराध अनुसंधान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही साक्ष्य नष्ट हो गए।

    चोरी की जांच को और जटिल बनाने वाला पहलू यह है कि दुकान में लगे कैमरे के रिकार्डिंग डिवाइस (डीवीआर) के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार दुकान मालिक ने इस डिवाइस के साथ भी छेड़छाड़ की, जिससे चोरों से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं लग सका।

    पुलिस ने दिया आश्वासन

    पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि डिवाइस से छेड़छाड़ की बात सामने आने के बावजूद तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से राजधानी पटना से रिकॉर्डिंग मंगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि चोरी की घटना का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।