'जरुरत पड़ी तो फाड़ देंगे बैनर', बिहार चुनाव से पहले एक-दूसरे के सामने आए JDU-BJP कार्यकर्ता
लखीसराय में संसार पोखर के जीर्णोद्धार कार्य के भूमिपूजन को लेकर जदयू और भाजपा में ठन गई। भाजपा द्वारा नगर परिषद के सभापति और वार्ड पार्षद को नजरअंदाज करने पर जदयू ने समानांतर भूमिपूजन किया। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। उपमुख्यमंत्री ने दोनों पक्षों को शांत किया और दो बार भूमिपूजन हुआ लेकिन तनाव बरकरार रहा।
संवाद सहयोगी, लखीसराय। बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट से पहले ही एनडीए घटक दलों में मनमुटाव खुलकर सामने आने लगा है।
रविवार को नगर परिषद क्षेत्र के संसार पोखर जीर्णोद्धार कार्य के भूमिपूजन को लेकर जदयू और भाजपा आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि पूरे स्थल को पुलिस छावनी में बदलना पड़ा और हालात को काबू में रखने के लिए प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
दरअसल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा द्वारा संसार पोखर जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया जाना था। इसके लिए भाजपा नेताओं ने सभा मंच बनवाकर बैनर लगवाया और तैयारियां पूरी कर लीं।
नगर परिषद के सभापति एवं स्थानीय वार्ड पार्षद की उपेक्षा
लेकिन, उसमें नगर परिषद के सभापति एवं स्थानीय वार्ड पार्षद की उपेक्षा कर दी गई। इसके बाद जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल और नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान ने इसका कड़ा विरोध किया।
काफी संख्या में अपने समर्थकों को लेकर संसार पोखर पहुंच गए और समानांतर भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि संसार पोखर का शिलान्यास तो 14 अगस्त को नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार द्वारा नगर भवन परिसर में ही किया जा चुका है।
ऐसे में भाजपा द्वारा दोबारा भूमिपूजन कराने का कोई औचित्य नहीं है। जदयू जिलाध्यक्ष ने यह भी आपत्ति जताई कि भाजपा के बैनर में स्थानीय वार्ड 19 की पार्षद नीलम देवी और नगर परिषद सभापति का नाम और फोटो तक नहीं है।
आक्रोश के बीच नगर सभापति अरविंद पासवान और वार्ड पार्षद नीलम देवी ने नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया और लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया। इस समय तक उपमुख्यमंत्री नहीं पहुंचे थे। जबकि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अलग-थलग किनारे बैठे रहे।
नहीं होने दिया जाएगा कार्यक्रम
स्थिति तब और विस्फोटक हो गई जब जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल ने साफ कह दिया कि अगर भाजपा का बैनर लगा रहेगा तो यहां कार्यक्रम होने नहीं दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो बैनर फाड़ देंगे।
मामला बिगड़ता डीएम और एसपी के निर्देश पर एसडीओ प्रभाकर कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार के अलावा थानाध्यक्षों की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती कर कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह घेर लिया गया।
लखीसराय थानाध्यक्ष सुनील सहनी और कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार खुद मंच के चारों ओर सुरक्षा घेरे में तैनात रहे। हालात को संभालने के लिए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल और वार्ड पार्षद नीलम देवी को मान-मनौव्वल कर मंच पर बुलाया।
काफी मशक्कत के बाद दोनों मंच पर आए। हालांकि, नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया। सभा के बाद डिप्टी सीएम ने वार्ड 19 की पार्षद नीलम देवी और वार्ड 17 की पार्षद शोभा रानी से दोबारा नारियल फोड़वाकर भूमिपूजन कराया। यानी एक ही दिन में संसार पोखर का भूमिपूजन दो-दो बार हुआ।
बावजूद भाजपा और जदयू के बीच तनातनी कायम रही। उधर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मामले पर खुलकर कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि आगे से ऐसे कार्यक्रमों में स्थानीय नगर प्रतिनिधि को निमंत्रण दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।