किऊल से अजमेर तक सीधी ट्रेन सेवा, गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस का शुभारंभ; जानिए रूट और शेड्यूल
पूर्व मध्य रेलवे ने गोड्डा और दौराई के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू की है जो 3 अगस्त 2025 से शुरू होगी। यह ट्रेन झारखंड बिहार और राजस्थान को जोड़ेगी जिससे धार्मिक सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। ट्रेन लखीसराय जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। इसमें विभिन्न श्रेणियों के 19 कोच होंगे।

जागरण टीम, लखीसराय/जमुई। पूर्व मध्य रेल ने रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात पेश करते हुए गोड्डा (झारखंड) से दौराई (अजमेर, राजस्थान) के बीच नई लंबी दूरी की ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
गाड़ी संख्या 19603/19604 दौराई-गोड्डा-दौराई एक्सप्रेस का नियमित परिचालन आगामी तीन अगस्त 2025 से प्रारंभ होगा। यह ट्रेन देवघर, जसीडीह, झाझा, किऊल, नवादा, गया और डीडीयू होते हुए राजस्थान को झारखंड और बिहार से जोड़ेगी।
आसनसोल-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू
यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान आसनसोल और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस आशय कि जानकारी आसनसोल पीआरओ ने दी।
बताया कि यह स्पेशल ट्रेन मेला अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमता और लचीलापन प्रदान करेगी। 03527 आसनसोल – गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल 28 जुलाई से 10 अगस्त तक कुल 14 ट्रिप प्रतिदिन रात्रि 9:00 बजे आसनसोल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
03528 गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 29 जुलाई से 11 अगस्त तक कुल 14 ट्रिप प्रतिदिन दोपहर 1:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 03:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों सहित 12 स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी (अनारक्षित) कोच होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।