बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, सुलतानगंज स्टेशन पर रुकेगी गया-कामाख्या एक्सप्रेस
पूर्व रेलवे ने श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गया-कामाख्या एक्सप्रेस को सुल्तानगंज स्टेशन पर अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया है। 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक गया-कामाख्या एक्सप्रेस शाम 545 बजे पहुंचेगी और 547 बजे प्रस्थान करेगी जबकि कामाख्या-गया एक्सप्रेस रात 1211 बजे पहुंचेगी और 1213 बजे रवाना होगी। रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिए है।

जागरण संवाददाता, लखीसराय। पूर्व रेलवे की ओर से श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 15619/15620 गया-कामाख्या-गया एक्सप्रेस का सुलतानगंज स्टेशन पर अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है।
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि श्रावणी मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुलतानगंज से कांवर यात्रा प्रारंभ करते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक गया-कामाख्या एक्सप्रेस का सुलतानगंज स्टेशन पर दो मिनट का अस्थायी ठहराव सुनिश्चित किया है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस शाम 5:45 बजे सुलतानगंज पहुंचेगी और 5:47 बजे प्रस्थान करेगी।
जबकि गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस रात्रि 12:11 बजे पहुंचेगी और 12:13 बजे आगे रवाना होगी। रेलवे प्रशासन का यह कदम यात्रियों की सुविधा के लिए लिया गया है, जिससे उन्हें मेला अवधि में यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।