Lakhisarai News: जरूरतमंदों को मुफ्त में मिलेगा पावर वाला चश्मा, इन लोगों को होगा फायदा
लखीसराय में राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरकार मुफ्त पावर वाला चश्मा दे रही है। एएसपी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड विजन सेंटर स्थापित कर रहा है। बड़हिया में पहला सेंटर खुल रहा है जबकि अन्य अस्पतालों में जांच जारी है। अब तक 300 लोगों की जांच हुई है जिनमें से 12 को चश्मे मिल चुके हैं। इससे स्थानीय लोगों को फायदा होगा।
जागरण संवाददाता, लखीसराय। सरकार ने राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लखीसराय जिले में निशुल्क पावर वाला चश्मा उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ सभी वर्ग और सभी उम्र के लोग उठा सकते हैं।
इसके तहत एएसपी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है, जो जिले के विभिन्न अस्पतालों में विजन सेंटर स्थापित कर जरूरतमंद लोगों की आंखों की जांच करेगा।
योजना के प्रथम चरण में रेफरल अस्पताल बड़हिया में विजन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वहीं, नेत्र सहायक की उपलब्धता वाले सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा और हलसी में भी लोगों की आंखों की जांच की जा रही है।
अब तक जिले में करीब 300 लोगों के आंखों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 12 जरूरतमंदों को पावर वाला चश्मा निशुल्क उपलब्ध भी करा दिया गया है।
जांच के बाद नेत्र सहायक संबंधित मरीज की आंखों में लगने वाले पावर की रिपोर्ट विजन सेंटर को भेजेंगे। इसके बाद चश्मा तैयार कर संबंधित अस्पताल को भेजा जाएगा और वहां से मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।
इस बारे में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए निशुल्क पावर वाला चश्मा उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। रेफरल अस्पताल बड़हिया में विजन सेंटर खोलने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।