Fake Document Racket: बिहार में फर्जी दस्तावेज रैकेट का भंडाफोड़, 210 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बरामद; दो गिरफ्तार
लखीसराय और सूर्यगढ़ा में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। साइबर डीएसपी के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में दो दुकानदार गिरफ्तार हुए हैं। उनके पास से भारी मात्रा में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र और मार्कशीट बरामद की गई हैं। ये गिरोह झारखंड से जारी जन्म प्रमाण पत्रों में हेरफेर करके और फर्जी मुहरों का इस्तेमाल करके दस्तावेज बनाते थे।
संवाद सहयोगी, लखीसराय। लखीसराय और सूर्यगढ़ा शहरी क्षेत्र में चल रहे फर्जी दस्तावेज निर्माण के बड़े रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
साइबर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दो दुकानदार गिरफ्तार किए गए। इनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल, फिंगर स्कैनर, आई स्कैनर के साथ 210 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, 12 आवासीय प्रमाण पत्र और 15 फर्जी मार्कशीट बरामद की गईं।
पुलिस ने सबसे पहले लखीसराय थाना के पास किंग फोटो स्टेट की दुकान पर छापेमारी कर हलसी थाना क्षेत्र के ककरोरी निवासी कृष्णनंदन राम के पुत्र सौरभ कुमार को पकड़ा।
उसकी निशानदेही पर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी उमेश राम का पुत्र रोहित कुमार भी गिरफ्तार किया गया। एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय था।
आरोपियों द्वारा झारखंड के गोड्डा सदर अस्पताल से निर्गत जन्म प्रमाण पत्र को एडिट कर फर्जी दस्तावेज बनाए जाते थे। साथ ही फर्जी डिजिटल मुहर और सिग्नेचर का उपयोग कर आधार कार्ड की जन्म तिथि घटाने-बढ़ाने, बिहार सरकार द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र में फेरबदल करने और बिहार बोर्ड की मार्कशीट में नाम-तिथि बदलने जैसे अवैध कार्य किए जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। छापेमारी दल में साइबर थाना के इंस्पेक्टर विकास कुमार सिंह, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम और एएसआई संजीव कुमार भी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।