Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई ऑटो; इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत

    By Mrityunjay KumarEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Thu, 31 Jul 2025 09:30 AM (IST)

    लखीसराय में जमुई-लखीसराय राजकीय मार्ग पर एक दुखद सड़क दुर्घटना में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों की मृत्यु हो गई। कॉलेज से छुट्टी के बाद सीएनजी ऑटो से जमुई स्टेशन जा रहे छात्रों की ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। मृतकों की पहचान सरोज कुमार पंकज कुमार साहिल कुमार के रूप में हुई है जो लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ते थे।

    Hero Image
    लखीसराय में हुआ भीषण सड़क हादसा। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखीसराय। जमुई-लखीसराय राजकीय मार्ग पर गुरुवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

    हादसा जमुई जिला अंतर्गत मंझवे गांव के पास उस समय हुआ, जब सभी छात्र छुट्टी के बाद सीएनजी ऑटो से ट्रेन पकड़ने लखीसराय स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में सरोज कुमार (पिता- संदीप पंडित, ग्राम खरिहारी, जिला समस्तीपुर), पंकज कुमार (पिता- रविशंकर साह, ग्राम राय कंठपुर, थाना उजियारपुर, जिला समस्तीपुर) और साहिल कुमार (पिता- सतीश कुमार, ग्राम गौरी, थाना चंडी, जिला नालंदा) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अंकित कुमार को गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना ले जाया गया है।

    घायलों में समस्तीपुर निवासी अजित कुमार (पिता- विजय यादव) और सिवान निवासी रौशन कुमार शामिल हैं। दोनों का इलाज लखीसराय सदर अस्पताल में चल रहा है। सभी छात्र लखीसराय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे और परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने घर लौटने के लिए निकले थे।

    छात्रों ने एक ऑटो रिजर्व किया था, जो स्टेशन लखीसराय जा रहा था। घटना के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हो गया।

    हादसे की सूचना मिलते ही लखीसराय की तेतरहाट थाना की पुलिस और जमुई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। इस हादसे से कॉलेज परिसर और छात्रों में मातम पसरा हुआ है।

    Lakhisarai में सड़क हादसे में मृतक एवं जख्मी का नाम और पता

    1. साहिल कुमार

    पिता: सतीश कुमार

    ग्राम: गौरी

    थाना: चंडी

    जिला: नालंदा

    2. पंकज कुमार

    पिता: रविशंकर साह

    ग्राम: बैकण्ठपुर ब्रहांडा

    थाना: घटो

    जिला: समस्तीपुर

    3. सरोज कुमार

    पिता: संदीप कुमार पंडित

    ग्राम: खदियाही

    थाना: विभूतिपुर

    जिला: समस्तीपुर

    जख्मी की सूची

    4. अंकित कुमार (स्थिति गंभीर)

    पिता: कृष्णा साह

    ग्राम: शाहपुर

    पोस्ट: शंकरा

    जिला: सिवान

    इलाज: पीएमसीएच, पटना

    5. अजीत कुमार यादव

    पिता: विजय प्रताप यादव

    ग्राम: दिघवलिया

    थाना/प्रखंड: रघुनाथपुर

    जिला: सिवान

    6. रौशन कुमार (खतरे से बाहर)

    पता: महुआ, जिला वैशाली