Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की रफ्तार हुई कम, मिले 57 नए संक्रमित मरीज

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 26 Apr 2021 08:09 PM (IST)

    लखीसराय। कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर है। सोमवार को जिले में संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। स्व

    Hero Image
    कोरोना की रफ्तार हुई कम, मिले 57 नए संक्रमित मरीज

    लखीसराय। कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर है। सोमवार को जिले में संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में कुल 74 नए संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी दी गई है। इसमें रविवार को हुई जांच में मिले 17 संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। यानी मात्र 57 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि एक दिन पहले यह संख्या 101 थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नए संक्रमितों में से 40 मरीज सिर्फ लखीसराय शहरी क्षेत्र के हैं। जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों के आंकड़ों में भी कमी आई है। अब जिले में 939 एक्टिव मरीज हैं। सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना से पीड़ित 99 लोग ठीक हुए हैं जो अबतक की बड़ी उपलब्धि है। जिले में अबतक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5,263 है। इसमें 4,311 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। नए संक्रमित मरीजों में नगर परिषद लखीसराय क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार में आठ, पचना रोड में दो, पुरानी बाजार में तीन, कबैया रोड में चार, पुरानी बाजार अभिमन्यु चौक के पास एक, दालपट्टी में एक, जमुई मोड़ के पास दो, पंजाबी मोहल्ला में दो महिला, हनुमाननगर में दो, वार्ड नंबर एक रजोना चौकी में एक, वार्ड नंबर दो इंगलिश में तीन, पूर्वी कार्यानंद नगर में दो महिला सहित चार, धर्मरायचक में एक, आर. लाल कॉलेज के एक कर्मी कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावे नवोदय विद्यालय बड़हिया में तीन, वार्ड नंबर चार और 17 में एक-एक, खुशहाल टोला में एक, प्रतापपुर वार्ड नंबर आठ में एक लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावे हलसी, रामगढ़ चौक, सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र में भी संक्रमित मरीज मिले हैं।