Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के लखीसराय में छिपा था देवा, पश्चिम बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार, बम विस्फोट कांड में था शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Dilip Kumar shukla
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 01:51 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में हुए बम विस्फोट मामले का फरार आरोपित देव को लखीसराय से गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा थाना पुलिस ने शहर के चितरंजन रोड से गिरफ्तार करके ले गई बंगाल पुलिस।

    Hero Image
    बिहार के लखीसराय में पकड़काया पश्चिम बंगाल बम विस्‍फोट कांड के आरोपित।

    जागरण टीम, लखीसराय। पश्चिम बंगाल में दीपावली में हुए बम बिस्फोट की एक घटना में शामिल फरार आरोपित को बंगाल पुलिस ने लखीसराय थाना पुलिस के सहयोग से शहर के चितरंजन रोड से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे पश्चिम बंगाल पुलिस अपने साथ ले गई। गिरफ्तार आरोपित पश्चिम बंगाल के 24 उत्तर परगना जिले के भाटपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर कालोनी के राजेंद्र चौधरी के पुत्र देवा चौधरी है। वह लखीसराय शहर के पुरानी बाजार वार्ड नंबर 10 नया टोला मोहल्ले में अपने रिश्तेदार के यहां छिपकर रह रहा था। इसकी जानकारी लखीसराय थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली की रात बम विस्फोट में बच्चे की हुई थी मौत

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा थाना पुलिस के अनुसार 24 अक्टूबर को दीपावली की रात थाना क्षेत्र इलाके में एक बम विस्फोट की घटना घटी जिसमें स्थानीय एक बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में भाटपाड़ा थाना में 25 अक्टूबर 2022 को कांड संख्या-818/22 धारा-302/326/307 भादवि एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा-3/4/5 के तहत रामनगर कालोनी पोस्ट आफिस काकीनाडा थाना भाटपाड़ा के राजेन्द्र चौधरी के पुत्र देवा चौधरी को आरोपित किया गया था। पश्चिम बंगाल के थाना भाटपाड़ा के एसआई के नेतृत्व में आई पुलिस टीम को फरार आरोपित देवा चौधरी के लखीसराय शहर के चितरंजन रोड में छिपे रहने की जानकारी मिली। मोबाइल लोकेशन के आधार पर बंगाल पुलिस यहां पहुंची। इसके बाद लखीसराय पुलिस की मदद से देवा को गिरफ्तार कर लिया।

    गैस रिसाव से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत

    लखीसराय  के हलसी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में शनिवार को रसोई गैस रिसाव से लगी आग से झुलसी सुबोध कुमार साव की 25 वर्षीय पत्नी मधु कुमारी की मृत्यु शनिवार की रात में इलाज के दौरान पटना में हो गई। स्वजन रविवार को शव लेकर बड़हरा गांव पहुंचे। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस की दी। सूचना मिलते ही हलसी थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने पुलिस अवर निरीक्षक बृजलाला प्रसाद, सुबालाल पासवान एवं पुलिस बल के साथ बड़हरा गांव भेजा। वहां उक्त पदाधिकारियों ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि मृतक के ससुराल या मायका से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जानकारी हो कि शनिवार को खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से गैस का रिसाव होने के कारण आग की लपेट में मधु कुमारी आ गई। वह बुरी तरह झुलस गई थी। आनन फानन में पहले सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान रात को ही मौत हो गई।